Maharashtra Civic Poll Results Highlights: महाराष्ट्र निकाय चुनाव में महायुति की बंपर जीत, PM मोदी बोले- 'मैं जमीनी स्तर पर...'

Maharashtra Civic Body Elections Results Highlights: महाराष्ट्र की 288 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनाव में महायुति ने बाजी मार ली है, जबकि महाविकास आघाडी ने बेहद खराब प्रदर्शन किया है.

Advertisement

वैभव परब Last Updated: 21 Dec 2025 09:25 PM

बैकग्राउंड

महाराष्ट्र की 288 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के आम चुनावों के नतीजे घोषित किए गए. इस चुनाव में महायुति ने दमदार जीत हासिल की है. इसमें बीजेपी सबसे बड़ी...More

Live: महाराष्ट्र के लोगों का आभार- पीएम मोदी

महाराष्ट्र में नगर निकाय चुनाव में महायुति की बंपर जीत पर पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के लोगों का आभार व्यक्त किया.  प्रधानमंत्री ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि महाराष्ट्र विकास के साथ मज़बूती से खड़ा है! नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों में भाजपा और महायुति को आशीर्वाद देने के लिए महाराष्ट्र के लोगों का आभारी हूं. यह लोगों पर आधारित विकास के हमारे विजन में भरोसे को दिखाता है. हम पूरे राज्य में हर नागरिक की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए नई ऊर्जा के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. मैं जमीनी स्तर पर कड़ी मेहनत के लिए बीजेपी और महायुति कार्यकर्ताओं की तारीफ करता हूं.

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.