Maharashtra Civic Poll Results Highlights: महाराष्ट्र निकाय चुनाव में महायुति की बंपर जीत, PM मोदी बोले- 'मैं जमीनी स्तर पर...'
Maharashtra Civic Body Elections Results Highlights: महाराष्ट्र की 288 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनाव में महायुति ने बाजी मार ली है, जबकि महाविकास आघाडी ने बेहद खराब प्रदर्शन किया है.
बैकग्राउंड
महाराष्ट्र की 288 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के आम चुनावों के नतीजे घोषित किए गए. इस चुनाव में महायुति ने दमदार जीत हासिल की है. इसमें बीजेपी सबसे बड़ी...More
महाराष्ट्र में नगर निकाय चुनाव में महायुति की बंपर जीत पर पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के लोगों का आभार व्यक्त किया. प्रधानमंत्री ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि महाराष्ट्र विकास के साथ मज़बूती से खड़ा है! नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों में भाजपा और महायुति को आशीर्वाद देने के लिए महाराष्ट्र के लोगों का आभारी हूं. यह लोगों पर आधारित विकास के हमारे विजन में भरोसे को दिखाता है. हम पूरे राज्य में हर नागरिक की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए नई ऊर्जा के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. मैं जमीनी स्तर पर कड़ी मेहनत के लिए बीजेपी और महायुति कार्यकर्ताओं की तारीफ करता हूं.
महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव में राज ठाकरे की पार्टी का सबसे खराब प्रदर्शन रहा है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का खाता तक नहीं खुला है.
महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव में बंपर जीत पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जीत की बधाई दी है. उन्होंने कहा कि मैं महाराष्ट्र की जनता का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने राज्य में नगर पालिका और नगर पंचायत चुनावों में भारतीय जनता पार्टी और महायुति को प्रचंड सफलता दिलाई. यह सफलता हमारे कार्यकर्ताओं की है, यह उनकी जीत है. उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विश्वास दिखाया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा जी और कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन जी के मार्गदर्शन में बीजेपी ने यह शानदार जीत हासिल की है.
महाराष्ट्र नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों में महायुति ने बंपर जीत हासिल की है. महायुति ने 288 में 217 सीटों पर अपनी जीत का परचम लहराया है. वहीं महाविकास आघाडी का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा है. इसमें सबसे 36 सीटें कांग्रेस के खाते में आईं हैं, जबकि आठ सीटें उद्धव ठाकरे और सात सीटें शरद पवार गुट को मिली हैं.
महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव में बीजेपी की दमदार जीत पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि नगर परिषद और नगर पंचायत चुनाव 2025: BJP फिर से नंबर 1! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के नेतृत्व में, BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जे. पी. नड्डाजी और BJP के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीनजी के मार्गदर्शन में और BJP के प्रदेश अध्यक्ष MLA रविंद्र चव्हाण और सभी कार्यकर्ताओं के अथक प्रयासों से, BJP एक बार फिर राज्य में नंबर 1 है! सभी जीतने वाले उम्मीदवारों को हार्दिक बधाई और वोटरों का बहुत-बहुत धन्यवाद! अभी तो विकास जारी है.
NCP अजीत पवार - 09
शिवसेना एकनाथ शिंद - 03
शिवसेना उद्धव ठाकरे - 01
NCP शरद पवार - 01
अन्य - 03
अक्कलकोट
BJP - 22
शिवसेना एकनाथ शिंदे - 1
कांग्रेस - 2
महाराष्ट्र निकाय चुनाव में नासिक की सभी ग्यारह सीटों के परिणाम घोषित हो गए हैं. यहां पर सभी सीटों पर महायुती ने जीत दर्ज की है, जिसमें बीजेपी ने 3, एनसीपी ने 3 और शिंदे गुट की पार्टी ने 5 सीटों पर जीत दर्ज की है.
महाराष्ट्र में नगरपरिषद, नगरपालिका चुनाव के नतीजे आते ही महाविकास अघाड़ी में बयानबाजी तेज हो गई है और आपसी मतभेद खुलकर सामने आने लगे हैं. शिवसेना यूबीटी के प्रवक्ता आनंद दुबे ने कांग्रेस पार्टी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी शिवसेना(यूबीटी) के कंधे पर चढ़कर मजबूत हो रही है और कांग्रेस के मुंबई के नेता कहते है कि हमें शिवसेना(यूबीटी) के साथ मिलकर बीएमसी का चुनाव नहीं लड़ना.
आनंद दुबे ने कटाक्ष करते हुए कहा कि 10-20 सीट लाने वाली पार्टियां भी चुनाव लड़ती ही हैं. कांग्रेस भी लड़ ले अकेले, मुंबई में कांग्रेस पार्टी की हालत उस टूरिस्ट की तरह है जो आती है घूमती है बन्नेरबाजी करती है और विपक्ष में बैठ जाती है. कांग्रेस का भी कुछ सीटें लेकर विपक्ष में बैठने का इतिहास है. अब जब वो हमारे कंधे पर बैठकर आगे बढ़ रही है तो अलग-अलग बातें कर रही है, लड़ ले कांग्रेस अकेले.
महाराष्ट्र निकाय चुनाव के नतीजों के बीच पालघर में शिवसेना (शिंदे गुट) के उम्मीदवार उत्तम घरात ने नगर परिषद चुनाव जीत लिया है, 30 सीटों में से शिंदे गुट को 19, बीजेपी को 8 और शिवसेना (UBT) को 3 सीटें मिलीं हैं.
महाराष्ट्र निकाय चुनाव में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन के बीच बीजेपी स्टेट कार्यालय मुंबई के बाहर ढोल ताशे आ गए हैं और अच्छा प्रदर्शन करने को लेकर विजय जल्लोष किया जाएगा. महाराष्ट्र में नगर परिषदों और नगर पंचायत चुनावों में बीजेपी एकतरफा जीत की तरफ बढ़ती दिख रही है. वहीं उद्धव ठाकरे अपने प्रतिद्वंद्वी एकनाथ शिंद के सामने बुरी तरह पिछड़ गए हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस और शरद पवार की हालत भी खराब है. BJP महाराष्ट्र प्रेजिडेंट रविन्द्र चव्हाण ढोल पर नाच रहे हैं.
महाराष्ट्र निकाय चुनाव के नतीजों के बीच उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना को बड़ा झटका लगा है. यहां रायगढ़ जिले की श्रीवर्धन नगरपालिका के महापौर पद के विजयी उम्मीदवार अतुल चौगुले शिंदे गुट की शिवसेना में शामिल होंगे. उद्धव गुट की शिवसेना के विजयी उम्मीदवार अतुल चौगुले जल्द ही मंत्री भरत गोगावले की उपस्थिति में शिंदे सेना में शामिल होंगे.
अकोला जिले की तेल्हारा नगर परिषद चुनाव का रिज्लट जारी हो गया है. तेल्हारा नगर पालिका में बीजेपी ने सत्ता में वापसी की है, बीजेपी की वैशाली पालीवाल ने एक हजार से अधिक वोटों से जीत हासिल की. तेल्हारा नगर पालिका की सभी 20 सीटों के परिणाम आ चुके हैं. बीजेपी ने 13 सीटों पर जीत दर्ज की है.
सोलापुर नगर परिषद चुनाव के नतीजे आ गए हैं, जिले की 12 नगरपालिकाओं में से बीजेपी को केवल 3 सीट पर जीत मिली है, जबकि बार्शी में बीजेपी उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. वहीं महायुति गठबंधन की सहयोगी शिवसेना शिंदे गुट ने 3 सीटें जीतीं हैं. सोलापुर जिले में महायुति गठबंधन ने 12 में से 7 सीटें पर जीत दर्ज की है, जबकि स्थानीय गठबंधन के उम्मीदवारों ने 3 सीटें जीतीं हैं. विपक्षी दलों के ठाकरे गुट और शरद पवार गुट एक-एक नगर परिषद में आगे चल रहे हैं. वहीं जिले में महापौर पद पर कांग्रेस का एक भी उम्मीदवार नहीं जीत पाया है.
पुणे की ससवाड नगर पालिका नगर पंचायत चुनाव में बीजेपी की जीत हुई है. यहां पर महापौर पद के लिए बीजेपी की उम्मीदवार आनंदी काकी जगताप विजयी हुई हैं. पूर्व विधायक संजय जगताप की मां हैं आनंदी जगताप, संजय जगताप हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए थे.
महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग नगर पालिका नगर पंचायत चुनाव में सावंतवाड़ी नगर परिषद में बीजेपी ने जीत दर्ज की है. यहां राज परिवार से श्रद्धाराजे भोसले ने महापौर पद जीता है, इसे दीपक केसकर के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. बीजेपी ने दीपक केसरकर के गढ़ में सत्ता हासिल की है और श्रद्धाराजे भोसले ने शिंदे सेना की नीता कवितकर को हराकर जीत दर्ज की है, जिससे बीजेपी में जश्न का माहौल है.
महाराष्ट्र के 246 नगर परिषद और 42 नगर पंचायत चुनाव के शुरुआती रुझान में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है. शुरुआती रुझान में BJP- 122, शिवसेना 54 और एनसीपी 35 पर आगे, मतलब महायुति के 200 से अधिक उम्मीदवार जीत की तरफ बढ़ रहे हैं. वहीं इस चुनाव में महाविकास आघाड़ी के महज 49 उम्मीदवार रझानों में आगे हैं, जिसमें कांग्रेस 32, शिवसेना UBT के 9 और एनसीपी SP के 8 उम्मीदवार आगे हैं.
परली में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शरद पवार समूह की ओर से महापौर पद की उम्मीदवार संध्या देशमुख के पति दीपक देशमुख चुनाव हार गए है. वार्ड नंबर 6 से दीपक देशमुख ने चुनाव लड़ा, यहां शिवसेना के शिंदे गुट के वेंकटेश शिंदे ने जीत हासिल की है.
महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनाव नतीजों पर कांग्रेस नेता विजय नामदेवराव वडेट्टीवार ने कहा मैंने कहा था कि बीजेपी के पास सब कुछ है, पैसा, ताकत, ED, CBI, चुनाव आयोग, सब कुछ उनके पास है. इतना पैसा बांटा गया है, इन सब का इस्तेमाल करने के बाद भी वे खुद की वजह से नंबर वन बन रहे हैं और हम जो हासिल कर रहे हैं वह लोगों की वजह से और ईमानदारी से कर रहे हैं.
रत्नागिरि जिले के चिपलून में BJP उम्मीदवार की एक वोट से जीत हुई है. महाराष्ट्र में नगर परिषद और नगर पंचायत समिति चुनाव के नतीजे आ रहे हैं और BJP सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरती दिख रही है. BJP 133 सीटों पर आगे चल रही है और ये शुरुआती आंकड़े हैं.
महाराष्ट्र के नगर पंचायत और नगर परिषद चुनावों के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. पुणे के सासवाद में अब तक बीजेपी के 2 कॉर्पोरेटर जीत गए हैं. अब तक महायुति के उम्मीद्वार के पक्ष में ही तस्वीर दिखाई दे रही है.
महाराष्ट्र के मुदखेड़ नगर परिषद चुनाव के पहले चरण में महापौर पद के लिए बीजेपी की उम्मीदवार श्रीमती विश्नीताई माधव पाटिल कदम को 1207 वोट मिले, जबकि कांग्रेस की उम्मीदवार शशीलताई राजबहादुर कोट्टावर को 1298 वोट मिले. पहले चरण में, महापौर पद के लिए कांग्रेस की उम्मीदवार शीलाताई राजबहादुर कोट्टावर 91 वोटों से आगे हैं.
महाराष्ट्र के भंडारा जिले की चार नगर परिषदों: भंडारा, तुमसर, साकोली, पौनी के लिए मतगणना सुबह 10 बजे से शुरू हो गई है. जिसमें 34 मेयर और 588 नगरसेवक उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. भंडारा में 14 टेबलों पर 9 राउंड में गिनती होनी है.
महाराष्ट्र के नासिक में त्र्यंबकेश्वर नगर निगम चुनाव के नतीजों से पहले पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है. डिप्टी एसपी वासुदेव देसले ने कहा सुरक्षा व्यवस्था आमतौर पर पुलिस संभालती है, लेकिन यह अलग है क्योंकि इसमें पूरा महाराष्ट्र चुनाव आयोग शामिल है. पुलिस की मूल जिम्मेदारी ट्रैफिक मैनेज करना, कानून-व्यवस्था बनाए रखना और यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति गिनती केंद्रों में प्रवेश न करे.
महाराष्ट्र के लातूर में एक नगर पंचायत और चार नगर परिषदों के चुनाव नतीजे आज घोषित किए जाएंगे, जिससे 32 अध्यक्ष और 128 पार्षद सीटों पर चुनाव लड़ रहे 545 उम्मीदवारों का राजनीतिक भविष्य तय होगा.
महाराष्ट्र नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों के लिए मतगणना शुरू हो गई है. सबसे पहले डाक वोटों की गिनती होगी और फिर इसके बाद ईवीएम वाले वोटों की गिनती शुरू होगी. इस चुनाव के रिजल्ट की स्थित अगले चार-पांच घंटों में साफ हो जाएगी.
उरण नगर परिषद के मतगणना केंद्र पर वोटों की गिनती शुरू होने से पहले हंगामा होने की खबर सामने आई है. महाविकास अघाड़ी के नेताओं का आरोप है कि एक व्यक्ति स्ट्रांग रूम की ओर गया था. जब मतगणना शुरू होने से पहले किसी को भी जाने की अनुमति नहीं थी, तो वहां कैसे पहुंचा? महाविकास अघाड़ी की मेयर पद की उम्मीदवार भावना घाणेकर ने तहसीलदार से इसे लेकर सवाल किए.
महाराष्ट्र के जलगांव में 16 नगर परिषदों और 2 नगर पंचायतों के लिए वोटों की गिनती आज सुबह 10 बजे शुरू होगी. ज्यादा वार्ड होने के कारण चालीसगांव और भुसावल में 14-14 काउंटिंग टेबल होंगे. इस जिले में 65.58% वोटिंग हुई.
महाराष्ट्र के येवला नगर परिषद के लिए वोटों की गिनती जल्द ही शुरू होगी, जिसमें NCP के राजेंद्र लोनारी और शिवसेना के रूपेश दराडे के बीच मेयर पद के लिए सीधा मुकाबला है. 13 वार्डों के लिए काउंटिंग टेबल भारी पुलिस सुरक्षा के साथ लगाए गए हैं.
बीड नगर परिषद चुनाव में उपमुख्यमंत्री अजित पवार की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. अजित पवार बीड के पालक मंत्री हैं और उन्होंने स्वयं प्रत्येक नगर परिषद चुनाव के लिए प्रचार सभाएं आयोजित की थीं. पहली बार बीजेपी ने मेयर पद के साथ-साथ बीड नगर परिषद की 52 सीटों के लिए चुनाव लड़ा है और यहां मंत्री पंकजा मुंडे की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.
महाराष्ट्र में 264 नगर पंचायत और नगर परिषद के आम चुनाव के लिए 2 दिसंबर को वोटिंग हुई थी और बाकी सीटों के लिए भी 20 दिसबंर को वोटिंग हुई थी. इस चुनाव में 264 नगर अध्यक्ष के लिए चार हजार से ज्यादा और कॉर्पोरेटर पोस्ट के लिए करीब 50 हजार उम्मीदवार मैदान में हैं, इन सभी उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज होगा.
नगर परिषद और पंचायत चुनाव के लिए कड़ी वोटिंग के बाद आज सभी की नजरें नतीजों पर हैं. वोटों की गिनती आज सुबह 10 बजे शुरू होगी. गांव लेवल पर सत्ता के समीकरण कौन साधेगा और वोटरों ने किस पार्टी को वोट दिया है, यह बस कुछ ही घंटों में तय हो जाएगा. माना जा रहा है कि आज के परिणाम आगामी महानगरपालिका चुनाव के लिए आईना साबित हो सकता है.
सिंधुदुर्ग की मालवण सीट पर बीजेपी और शिंदे सेना के बीच मुकाबला है, इस सीट पर फ्रेडली फाइट है. शिंदे सेना विधायक नीलेश राणे पर गुंडागर्दी करके पैसे बांटने का आरोप लगा है. इसके बाद पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ता की गाड़ी से पैसे जब्त किए, जिसके बाद पुलिस को मालवण पुलिस स्टेशन जाकर कार्रवाई करनी पड़ी. महापौर पद की बीजेपी उम्मीदवार शिल्पा खोट ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र का आरोप लगाते हुए अदालत में याचिका दायर की है.
महाराष्ट्र के रायगढ़ के महाड और रोहा नगर निगमों में मतदान के दिन झड़प हुई थी. महाड में मंत्री भरत गोगावले के बेटे विकास गोगावले और एनसीपी के सुशांत जबारे के बीच झड़प देखने को मिली थी.
हाईकोर्ट की नागपुर बेंच ने राज्य में नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों के संबंध में एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाया था. राज्य की लगभग 20 नगर परिषदों में मतदान प्रक्रिया कुछ नगर परिषदों से संबंधित लंबित कानूनी कार्यवाही के कारण स्थगित कर दी गई थीं और ये चुनाव 20 दिसंबर को हुए थे.
महाराष्ट्र की 288 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनाव में जबरदस्त राजनीतिक मुकाबला देखने को मिला, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन और विपक्षी महा विकास अघाड़ी के बीच कड़ी टक्कर हुई. कई जगहों पर तो गठबंधन के अंदर ही फ्रेंडली फाइट भी देखने को मिली.
- हिंदी न्यूज़
- राज्य
- महाराष्ट्र
- Maharashtra Civic Poll Results Highlights: महाराष्ट्र निकाय चुनाव में महायुति की बंपर जीत, PM मोदी बोले- 'मैं जमीनी स्तर पर...'