Maharashtra News: महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार हो चुका है, लेकिन अब तक मंत्रालय का बंटवारा नहीं हुआ है. अब इसे लेकर सूचना आ रही है कि अगले 24 घंटे में मंत्रालय पर अंतिम मुहर लग जाएगी. मंगलवार (17 दिसंबर) की रात मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को शिवसेना की तरफ से मंत्रियों के नाम और उनके मंत्रालय की सूची दे दी गई है.
मंत्रालयों का कैसे होगा बंटवारा?वहीं एनसीपी की ओर से आज (18 दिसंबर) दी जाएगी. इसके बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस दो दिनों में पूरी सूची राज्यपाल को सौंप देंगे. पिछली कैबिनेट के महत्वपूर्ण विभाग उसी पार्टी के पास रहेंगे. गृह मंत्रालय बीजेपी के पास रहेगा, जबकि शहरी विकास शिवसेना के पास रहेगा. वहीं अजित पवार गुट को वित्त मंत्रालय मिलेगा.
रेवन्यू, पीडब्ल्यूडी, पर्यटन और ऊर्जा बीजेपी के पास रहेंगे. वहीं शिवसेना के कोटे से एक्साइज एनसीपी को दिया जाएगा. बीजेपी के कोटे से हाउसिंग शिवसेना को दी जाएगी. इसके अलावा बीजेपी ने विधानसभा अध्यक्ष का पद तो अपने पास रखा है, लेकिन विधान परिषद के सभापति का पद भी अपने पास चाहती है. इससे विधानसभा उपाध्यक्ष का पद अजित पवार को और विधान परिषद के उपसभापति का पद शिवसेना को मिलेगा.
39 विधायकों ने ली थी मंत्री पद की शपथबता दें रविवार (15 दिसंबर) को देवेंद्र फडणवीस सरकार के कैबिनेट का विस्तार किया गया था. इस दौरान कुल 39 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. इसमें 19 मंत्री बीजेपी के कोटे से जबकि 11 मंत्री शिवेसना एकनाथ शिंदे के कोटे से बनाए गए.
एनसीपी अजित पवार गुट के 9 विधायकों ने भी शपथ ली. वहीं देवेंद्र फडणवीस ने मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद कहा था कि आगामी विधानसभा सत्र में 20 बिल पेश किए जाएंगे, जो राज्य के विकास और कल्याण के लिए अहम होंगे.