Maharashtra Cabinet Expansion News: महाराष्ट्र में कैबिनेट का आज विस्तार होना है. माना जा रहा है कि शाम 4 बजे नए मंत्री शपथ लेंगे. इस बीच बीजेपी और एनसीपी के नवनिर्वाचित विधायकों को नेतृत्व की ओर से फोन गए हैं. ऐसे में उनके मंत्री बनने पर मुहर लगती दिख रही है.
महायुति सरकार में बीजेपी की ओर से नारायण राणे के बेटे नितेश राणे, शिवेंद्रराजे भोसले, चंद्रकांत पाटील, पंकज भोयर, मंगलप्रभात लोढा, गिरीश महाजन, जयकुमार रावल, पंकजा मुंडे, राधाकृष्ण विखे पाटील, गणेश नाईक और मेघना बोर्डीकर को फोन किया गया है. एकनाथ शिंदे की टीम के पांच पुराने मंत्रियों को भी फोन गया है. इनमें उदय सामंत, शंभुराजे देसाई, गुलाबराव पाटील, दादा भुसे, संजय राठोड का नाम शामिल है. अजित पवार की एनसीपी में पूर्व मंत्री अदिति तटकरे, बाबासाहेब पाटील, दत्तमामा भरणे, हसन मुश्रीफ, नरहरी झिरवाल को फोन गया है.
शाम 4 बजे लेंगे शपथ- गिरीश महाजन
जिन नेताओं को पार्टी नेतृत्व की ओर से फोन गया है उन्होंने मीडिया में इसकी पुष्टि भी की है. बीजेपी नेता गिरीश महाजन ने कहा, "मैं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व, हमारे अध्यक्ष और देवेंद्र फडणवीस सभी का आभार व्यक्त करता हूं. मुझे संदेश मिला है कि मुझे मंत्री पद की शपथ लेनी है. इसके लिए मैं सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करता हूं, मुझे आज शाम 4 बजे शपथ लेने के लिए कहा गया है."
माधुरी मिसाल का नाम भी सूची में शामिल
वहीं, बीजेपी नेत्री माधुरी मिसाल ने कहा, "मुझे अभी पता चला कि मेरा नाम सूची में है. हम शाम 4 बजे शपथ लेंगे. हमारी सरकार ने हमेशा महिलाओं का सम्मान किया है. लाडली बहना योजना के माध्यम से पूरे प्रदेश की महिलाओं को सम्मान मिल रहा है और सूची में 3 महिलाओं के नाम भी हैं. महिलाओं को आज समाज में इतना सम्मान मिल रहा है. पार्टी नेतृत्व हमें जो भी जिम्मेदारी देगी, हम उसे पूरा करेंगे.
'सबसे पहले अजित पवार को पार्टी से निकालिए', जीरो टॉलरेंस के मुद्दे पर ये क्या बोल गए संजय राउत?