Maharashtra Bus Accident In MP: मध्य प्रदेश के धार जिले के खलघाट में महाराष्ट्र की एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ नर्मदा नदी में जा गिरी, जिससे उसमें सवार ड्राइवर समेत 13 लोगों की मौत हो गई. वहीं इसमें 15 लोगों को बचाया भी गया है. मध्य प्रदेश सरकार के मुताबिक यह बस इंदौर से पुणे जा रही थी. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने MSRTC (महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम) को नर्मदा नदी में MSRTC बस दुर्घटना में मृतक के परिजनों को 10-10 लाख की अनुग्रह राशि देने का निर्देश दिया है. 


वहीं इस हादसे को लेकर सीएम एकनाथ शिंदे ने एक कंट्रोल रूम बनाने का आदेश दिया है. जानकारी के मुताबिक हादसे की खबर सामने आते ही मुख्यमंत्री शिंदे ने तुरंत मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चव्हाण से बात की और मध्य प्रदेश में खरगोन और धार जिला प्रशासन से दुर्घटना पीड़ितों की आवश्यक सहायता की योजना बनाने का अनुरोध किया. इस बीच जलगांव कलेक्टर ने मुख्यमंत्री को यह भी बताया है कि इस दुर्घटना को लेकर जलगांव कलेक्ट्रेट द्वारा कंट्रोल रूम बनाया गया है. कंट्रोल रूम के नंबर 02572223180 और 02572217193 हैं.


डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कही ये बात


इस घटना को लेकर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी दुख जताया है. वहीं उन्होंने कहा कि मैं धार (एमपी) कलेक्टर और महाराष्ट्र एसटी अधिकारियों के संपर्क में हूं और वे बचाव अभियान और घायल यात्रियों को चिकित्सा सहायता और उपचार के लिए तालमेल के साख काम कर रहे हैं.


Maharashtra Rains Death Toll: महाराष्ट्र बारिश के कारण हादसों में मरने वालों की संख्या हुई 105, 7 लोग लापता


प्रधानमंत्री मोदी ने घटना पर जताया दुख


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के धार जिले में एक यात्री बस के अनियंत्रित होकर नर्मदा नदी में गिरने से हुई मौतों पर सोमवार को दुख जताया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक ट्वीट के मुताबिक मोदी ने कहा, ‘‘मध्य प्रदेश के धार में हुआ बस हादसा दुखद है. मेरी संवेदनाए इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के साथ है.’’


Maharashtra: उपराष्ट्रपति के चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार को समर्थन देगी उद्धव गुट की शिवसेना, संजय राउत ने कही ये बात