Maharashtra Budget 2025 News: लाडकी बहिन योजना को लेकर विपक्ष लगातार हमलवार है. इस बीच बजट के बाद सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हम बहनों को हर महीने 2100 रुपये देने का वादा पूरा करेंगे. विपक्ष बार-बार सवाल उठा रहा है कि चुनाव के वक्त 2100 रुपये देने का वादा किया लेकिन हालत यह है कि पहले से लागू 1500 रुपये प्रति महीने भी समय पर नहीं मिल रहे हैं.
सीएम फडणवीस ने महाराष्ट्र में बजट पेश होने के बाद डिप्टी सीएम अजित पवार और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के साथ मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान फडणवीस ने कहा, ''हमने लाडकी बहन योजना का पैसा कम नहीं किया. हर किसी को अपना पैसा मिलेगा. जरूरत के अनुरूप हमने योजना के लिए पैसा रखा है. अगर योजना के लिए और पैसे की जरूरत पड़ी तो हम अलग से प्रावधान कर सकते हैं. हम हमारी बहनों से 2100 रुपये प्रति महीने के किए वादे को पूरा करेंगे."
2100 रुपये के वादे पर एक शब्द नहीं कहा- रोहित पवार
एनसीपी-एसपी विधायक रोहित पवार ने बजट को दिग्रभमित करने वाला करार दिया. रोहित पवार ने कहा कि बजट में आम लोगों के लिए कुछ नहीं है. किसानों, महिलाओं, छात्रों और युवा के लिए कुछ नहीं है.
उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, ''चुनाव के दौरान उन्होंने एडवांस में पैसा दिया था लेकिन 1500 की जगह 3000 रुपये दिए. लेकिन अब 1500 भी समय पर नहीं मिल रहा. 2100 रुपये को लेकर बजट में एक शब्द भी नहीं निकाला. सत्ता में आने के लिए आपके वोट का इस्तेमाल किया. सत्ता में आ गए तो भूल गए, यह परिस्थिति इस सरकार की है.''
पुरानी योजना पूरी नहीं करते नहीं घोषणा कर देते हैं- रोहित पवार
रोहित पवार ने इस दौरानछत्रपति शिवाजी महाराज का स्मारक का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि स्मारक समुद्र में बनना था, पीएम मोदी खुद भूमि पूजन के लिए आए थे. 9 करोड़ रुपये खर्च किया था. स्टेटस देखो तो अभी. कुछ काम नहीं हुआ. जो हाथ में है उसपर कुछ किया नहीं और नई घोषणा कर रहे हो. लोगों के भावनाओं के साथ खेल रहे हो.
उद्धव ठाकरे ने क्या कहा?
बजट पर शिवसेना यूबीटी के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, "आज मुंबई की हालात तेजी से ख़राब हो रही है. सरकार के सारे वादे झूठे हैं ,उनके सभी वादे जुमला वादा हैं. महाराष्ट्र सरकार के आज के बजट में जनता के लिए कुछ भी नहीं था."
ये भी पढ़ें- 'हिंदू की ही दुकान से मांस खरीदें क्योंकि...', हलाल और झटका मीट का मुद्दा उठा नितेश राणे की अपील