Rahul Narwekar: महाराष्ट्र बीजेपी विधायक राम कदम ने शिवसेना के दोनों गुटों की अयोग्यता याचिकाओं पर फैसले के बाद विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ उनके बयानों के लिए शिवसेना (यूबीटी) नेताओं उद्धव ठाकरे और संजय राउत के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पेश किया है. अध्यक्ष ने प्रस्ताव को आगे की कार्रवाई के लिए महाराष्ट्र विधानमंडल की विशेषाधिकार समिति को भेज दिया है.


राहुल नार्वेकर के फैसले की उद्धव गुट ने की थी आलोचना
कुछ महीने पहले महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नरवेकर ने शिवसेना एमएलए अयोग्यता मामले में अपना फैसला सुनाया था. जिसमें वर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को बड़ी राहत मिली है. नार्वेकर ने शिंदे और शिवसेना के 15 अन्य एमएलए की अयोग्यता के खिलाफ याचिका को खारिज किया है. उन्होंने शिंदे फैक्शन को असली शिवसेना कहकर फैसला सुना दिया. विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर ने एकनाथ शिंदे को पार्टी से हटाने को 'अमान्य' मानते हुए यह भी कहा था कि शिवसेना 'प्रमुख' के पास किसी भी नेता को पार्टी से निकालने की शक्ति नहीं है.


इस फैसले से उद्धव ठाकरे गुट को बड़ा झटका लगा था. इसके बाद ही उद्धव ठाकरे गुट के नेताओं ने राहुल नार्वेकर के फैसले की आलोचना की थी और उनपर जमकर निशाना साधा था. इसके बाद शिवसेना (UBT) अध्यक्ष ने जनता की अदालत लगाकर नार्वेकर के फैसले को चुनौती दी थी. 


उद्धव ठाकरे का बयान
राहुल नार्वेकर के फैसले से उद्धव गुट को बड़ा झटका लगा था. उनके विरोध के बावजूद, विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने एकनाथ शिंदे गुट को ही असली शिवसेना बताया. बता दें, 21जून, 2022 को एकनाथ शिंदे ने बड़ी बगावत की थी. इसके बाद वो अपने साथ कई विधायकों को लेकर उद्धव गुट से अलग हो गए और बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना ली और महाराष्ट्र के सीएम बने.


ये भी पढ़ें: Maharashtra: आपस में ही भिड़ गए शिंदे गुट के 2 विधायक, बीच-बचाव करने पहुंचे गोगावले-शंभूराज देसाई