Maharashtra: महाराष्ट्र में शिवसेना नेता संजय राउत और बीजेपी नेता किरीट सोमैया का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब एक बार फिर बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने संजय राउत और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाया है. दरअसल किरीट सोमैया ने संजय राउत और उनके परिवार पर 100 करोड़ का जम्बो कोविड केयर सेंटर घोटाले का आरोप लगाया है.

Continues below advertisement

किरीट सौमैया ने नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट की शिकायत और जांच की मांग

किरीट सोमैया ने आरोप लगाया है कि संजय राउत के करीबी सुजीत पाटकर ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर काम हासिल किया. उन्होंने राउत पर आरोप लगाया कि लाइफ लाइन हॉस्पिटल मैनेजमेंट सर्विसेज नाम से पार्टनरशिप फर्म बनाने का दावा झूठा है. उन्होंने मुंबई के दहिसर वर्ली एनएससीआई महालक्ष्मी रेस कोर्स मुलुंड कोविड-केयर सेंटर काम मिलने का दावा किया है. बता दें कि बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी से शिकायत की है साथ ही जांच की मांग भी की है.

Continues below advertisement

पहले किरीट सोमैया ने राउत पर वाइन बिजनेस में पार्टनरशिप का लगाया था आरोप

गौरतलब है कि इससे पहले भी किरीट सोमैया ने संजय राउत पर वाइन कंपनी में पार्टनरशिप का आरोप लगाया था. सौमैया ने कहा था कि राउत का महाराष्ट्र के बड़े उद्योगपति अशोक गर्ग की मैगपी ग्लोबल लिमिटेड नाम की वाइन कंपनी में पार्टनरशिप है. उनका इस व्यवसाय में बड़ा निवेश है. संजय राउत की दोनों बेटियां और पत्नी कंपनी में डायरेक्टर के पद पर हैं. सोमैया ने आरोप लगाया था कि वाइन बिजनेस में बड़ा निवेश होने के चलते ही संजय राउत मॉल्स और किराने की दुकानों में वाइन बिक्री के फैसले का समर्थन कर रहे हैं.

राउत ने सोमैया के आरोपों का दिया था ये जवाब

हालांकि किरीट सोमैया के आरोपों का राउत ने भी जमकर जवाब दिया था. राउत ने कहा था कि, “किरीट सोमैया के बच्चे चने बेचते हैं क्या? अमित शाह के बेटे केले बेचते हैं? बीजेपी नेताओं के बच्चे डांस बार खोलकर बैठे हैं? अगर मेरा कोई वाइनरी व्यवसाय है तो उसे बीजेपी नेता अपने कब्जे में ले लें और चलाएं. मेरी बेटियां किसी कंपनी में डायरेक्टर हैं तो गलत क्या है. किसी बीजेपी नेता के बच्चे की तरह ड्रग्स व्यवसाय में नहीं हैं.”

ये भी पढ़ें

Maharashtra Petrol-Diesel Price Today: महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे, नागपुर, नासिक सहित तमाम बड़े शहरों में आज पेट्रोल-डीजल का क्या है रेट, जानिए यहां

BMC Budget 2022: मुंबई में छोटे फ्लैट मालिकों को बड़ी राहत, BMC ने माफ किया 100 प्रतिशत टैक्स