Maharashtra Politics: महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने हाल ही में एबीपी न्यूज़ के साथ एक इंटरव्यू में देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाने का सुझाव दिया. हालांकि बावनकुले ने बीजेपी कार्यकर्ताओं की फडणवीस को मुख्यमंत्री के रूप में देखने की इच्छा को स्वीकार किया, उन्होंने कहा कि वर्तमान में एकनाथ शिंदे उस पद पर हैं और बीजेपी-शिवसेना गठबंधन के नेता के रूप में कार्य करते हैं.
नागपुर में देवेंद्र फडणवीस के पोस्टरइस बीच, नागपुर में देवेंद्र फडणवीस को "भविष्य का मुख्यमंत्री" घोषित करने वाले पोस्टर सामने आए हैं. फडणवीस फिलहाल महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम हैं और बावनकुले का यह बयान एनसीपी नेता अजीत पवार द्वारा मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जताए जाने के बीच आया है.
हाल ही में मुंबई में हुई एनसीपी की बैठक में पवार के न आने के बाद कयासों को बल मिलता दिख रहा है. इसके बजाय, वह एक अन्य कार्यक्रम में उपस्थित थे जहां उन्होंने कथित तौर पर पीएम नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की. कुछ ने दावा किया कि पवार कुछ विधायकों के साथ बीजेपी के साथ गठबंधन कर सकते हैं, लेकिन उन्होंने ऐसी अटकलों को खारिज कर दिया है.
बावनकुले के बयान से खलबलीबावनकुले ने अजित पवार का भी बचाव करते हुए कहा कि एमवीए के नेता उन्हें बदनाम कर रहे हैं और उनके अपने लोग उनके नेतृत्व को कमजोर कर रहे हैं. एकनाथ शिंदे के ठिकाने के बारे में चंद्रशेखर बावनकुले ने स्पष्ट किया कि शिंदे छुट्टी पर नहीं गए हैं. उन्होंने कहा, "वह अभी अपने परिवार के साथ अपने गांव गए हैं और फोन पर पूरी तरह उपलब्ध हैं."
रविवार को उद्धव ठाकरे के करीबी सहयोगी और सांसद संजय राउत ने दावा किया कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार का "डेथ वारंट" जारी किया गया है और यह अगले 15-20 दिनों में गिर जाएगा. हालांकि, सत्तारूढ़ शिवसेना (शिंदे के नेतृत्व में) ने राउत के इस दावे को खारिज कर दिया.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: सीएम एकनाथ शिंदे-देवेंद्र फडणवीस की बढ़ी मुश्किलें, खारघर कांड को लेकर हाई कोर्ट ने याचिका दायर