Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली NDA में शामिल एकनाथ शिंदे और अजित पवार की पार्टी के बीच सीटों पर सहमति बन गई है. सूत्रों ने बताया कि बीजेपी- 32, शिवसेना- 12 और NCP 4 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है.


महिला उम्मीदवारों को इस बार BJP पिछले बार के मुकाबले ज्यादा मौका दे सकती है. नितिन गडकरी, पंकजा मुंडे, गोयल के नाम लगभग तय हो गए हैं. प्रदेश अध्यक्ष के चंद्रशेखर बावनकुले को वर्धा लोक सभा सीट से पार्टी मैदान में उतार सकती है. 10 से 12 नए चेहरों को पार्टी मौका देगी. सूत्रों की माने तो अमित शाह ने एकनाथ शिंदे और अजित पवार से कहा लोकसभा में आप हमें संभाले विधानसभा में आपको पूरा सहयोग और सम्मान करेंगे.


महाराष्ट्र में NDA के बीच सीट शेयरिंग को लेकर लगभग सहमती बन गई है. ऐसा गठबंधन के नेताओं का कहना है. मजयुती गठबंधन में एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना, अजित पवार की एनसीपी और बीजेपी शामिल है. 


बीते दिनों लोकसभा उम्मीदवारों की दूसरी सूची पर विचार-विमर्श के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यों की कोर समितियों के साथ व्यक्तिगत बैठकें कीं। यहां बता दें, कल अमित शाह दो दिवसीय महाराष्ट्र दौरे पर आए थे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी की रैली को संबोधित किया और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की. 


इसके बाद अमित शाह ने दो बैठकें की. इस बैठक में राज्य के सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार शामिल हुए थे. इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा की गई थी. वहीं जलगांव में मंच से अमित शाह ने परिवारवाद को लेकर उद्धव ठाकरे, शरद पवार और सुप्रिया सुले भी निशाना साधा था.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: 'अजित पवार और एकनाथ शिंदे की हालत...', NDA में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस नेता ने कसा तंज