Maharashtra News: सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने सोशल मीडिया पर एक आंकड़ा शेयर किया है जिसमें महाराष्ट्र फॉरेंड डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट यानी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) के मामले में टॉप पर नजर आ रहा है. सीएम फडणवीस ने बीते कुथ साल का डेटा पेश किया है.

Continues below advertisement

देवेंद्र फडणवीस ने 'एक्स' पर डेटा शेयर करते हुए लिखा, ''अब नहीं रुकेगा महाराष्ट्र! यह कहते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमारा महाराष्ट्र विदेशी निवेश (एफडीआई) आकर्षित करने में लगातार अग्रणी है. अब सितंबर में समाप्त वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के आंकड़े सामने आए हैं. महज छह महीने में महाराष्ट्र में 1 लाख 13 हजार 236 करोड़ रुपये का विदेशी निवेश प्राप्त हुआ है.''

सीएम फडणवीस ने आगे लिखा, ''पिछले 4 साल का औसत देखें तो महाराष्ट्र में सालाना 1,19,556 करोड़ रुपये का निवेश आया है, इसका मतलब है कि पूरे साल का 94.71 फीसदी निवेश सिर्फ 6 महीने में आ गया है. मैं महाराष्ट्र को हृदय से बधाई देता हूं. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मेरे सहयोगी उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और पूरे मंत्रिमंडल के नेतृत्व में हमारे महाराष्ट्र की यह दौड़ इसी तरह जारी रहेगी.''

बीते कुछ वर्षों के आंकड़े

 2020-21 : 1,19,734 करोड़ 2021-22 : 1,14,964 करोड़ 2022-23 : 1,18,422 करोड़ 2023-24 : 1,25,101 करोड़ 2024-25 (अप्रैल से सितंबर तक 6 महीने): 1,13,236 करोड़

टॉप-10 में रहे ये राज्य

प्रत्यक्ष विदेश निवेश के टॉप-10 राज्यों में महाराष्ट्र के बाद कर्नाटक, गुजरात, दिल्ली, तमिलनाडु, हरियाणा, तेलंगाना, झारखंड, राजस्थान और पश्चिम बंगाल है. 10 में से चार राज्य ऐसे हैं जो कि बीजेपी शासित हैं. महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा और राजस्थान में बीजेपी की सरकार है जबकि अन्य राज्यों में इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों की सरकार है. महाराष्ट्र वित्त वर्ष 2023-24 में भी एफडीआई के मामले में शीर्ष पर रहा था. 

महाराष्ट्र का एफडीआई 31 प्रतिशत, कर्नाटक का 21 प्रतिशत, गुजरात का 16 प्रतिशत, दिल्ली का 13 प्रतिशत, तमिलाडु का 5 प्रतिशत, हरियाणा का 4 प्रतिशत, तेलंगाना का 4 प्रतिशत, झारखंड, राजस्थान और पश्चिम बंगाल का एक-एक प्रतिशत रहा है.

ये भी पढ़ें- 'लड़की बहिन योजना' को लेकर महाराष्ट्र सरकार सख्त, मंत्री अदिति तटकरे ने बताया किन महिलाओं के कटेंगे नाम?