Maharashtra Assembly ELection 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर शिवसेना-यूबीटी के सांसद संजय राउत ने महाविकास अघाड़ी में सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि हम कितने लड़ेंगे ये मायने नहीं रखता है. हम महा विकासअघाड़ी में लडेंगे. आज शाम तक फाइनल हो जाएगा. 

वहीं मनोज जरांगे पाटील पर बयान देते हुए संजय राउत ने कहा कि एक आंदोलन कर रहे हैं, उन्होंने जो बात कही है, सही है. 

राउत ने सुरक्षा बढ़ने पर फडणवीस पर कसा तंजइससे पहले संजय राउत ने रविवार को उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सुरक्षा बढ़ाए जाने पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि राज्य के गृह मंत्री खुद की सुरक्षा बढ़ा रहे हैं, जहां दूसरे राज्यों में गृह मंत्री दूसरों को सुरक्षा देते हैं, वहीं हमारे गृह मंत्री खुद की सुरक्षा बढ़ा रहे हैं.

राउत ने फडणवीस पर तंज कसते हुए कहा, "गृह मंत्री इतने डरे हुए क्यों हैं, कौन उनके ऊपर हमला करना चाहता है और ये किसी साजिश है. अचानक से गृह मंत्री फोर्स वन के कमांडों के घेरे में घूम रहे हैं. क्या इजराइल उनपर हमला करने वाला है या फिर यूक्रेन के लोग आने वाले हैं. युद्ध होने वाला है." गौरतलब है कि फडणवीस की सुरक्षा में फोर्स वन के पूर्व कर्मियों को तैनात किया गया है.

आज नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीखबता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आज का दिन काफी अहम दिन है. राज्य में नामांकन वापस लेने का आज आखिरी दिन है. उससे पहले बीजेपी और कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक दल अपनी पार्टी की बागी नेताओं को मनाने में लगे हैं. इसी बीच पूर्व बीजेपी सांसद गोपाल शेट्टी ने बोरीवली सीट से नामांकन वापस लेने की घोषणा की है. उनके अलावा कस्बा सीट से कांग्रेस के बागी मुख्तार शेख ने नामांकन वापस लेने का फैसला लिया है.

यह भी पढ़ें: राज ठाकरे के बेटे के लिए शिवसेना के सदा सरवणकर को महायुती का बड़ा ऑफर, 'नामांकन वापस लेते हैं तो...'