Maharashtra Election 2024: एनसीपी-एसपी नेता शरद पवार (Sharad Pawar) ने भविष्य में चुनाव न लड़ने के संकेत दिए हैं. इस पर शिवसेना-यूबीटी के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि यह पहली बार नहीं हुआ है. शरद पवार ने पहले भी कहा था कि वह चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं, लेकिन हमारे जैसे जो लोग हैं, उनके साथी हैं. वह उन्हें आग्रह करते आए हैं कि आप इस तरीके से रिटायर नहीं हो सकते. आप हमारे मार्गदर्शक हैं. इस देश में उनकी तरह 60 साल का राजनीतिक अनुभव किसी के पास नहीं है. 

संजय राउत ने कहा कि राजनीति हो, गठबंधन की राजनीति हो, चाहे कृषि क्षेत्र हो, एजुकेशन का फील्ड हो सभी क्षेत्रों में शरद पावर का एक बहुत बड़ा योगदान रहा है. कुछ बातें इस देश में हुई हैं. मोदी और शाह के जमाने में राजनीति का स्तर इतना गिर चुका है कि शरद पवार को राजनीति रास नहीं आती. शायद उनको लगता है कि रुकना चाहिए, लेकिन अब हम उन्हें रुकने नहीं देंगे.

राम मंदिर बन सकता है तो शिवाजी का क्यों नहीं- राउतदेवेंद्र फडणवीस के बयान पर संजय राउत ने कहा, ''देवेंद्र फडणवीस एक ऐसे व्यक्ति हैं जो हमेशा छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में अनाप-शनाप बोलते रहे हैं. उद्धव ठाकरे ने कहा है कि हर जिले में छत्रपति शिवाजी महाराज का मंदिर बनाऊंगा, उससे देवेंद्र फडणवीस बहुत दुखी हुए हैं, क्योंकि वह छत्रपति शिवाजी महाराज के विरोधी हैं. अगर अयोध्या में राम मंदिर बन सकता है. तो सबके बलिदान से तो महाराष्ट्र में हर जिले में छत्रपति शिवाजी महाराज का मंदिर क्यों नहीं बनेगा ? आप कौन होते हो रोकने वाले.''

महायुति की गारंटी पर यह बोले संजय राउतमहायुति की चुनावी गारंटी पर संजय राउत ने कहा, ''महायुति वाले डर-डर कर जी रहे हैं. यह क्या हमसे लड़ेंगे अगर हमने कुछ घोषणा किया तो यह लोग दूसरी घोषणा करते हैं. आप सरकार में है आप सरकार जैसी बातें करिए.''

ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र चुनाव में उद्धव ठाकरे ने किए 5 बड़े वादे, बताया MVA की सरकार बनी तो लोगों को क्या देंगे?