Maharashtra Road Accident: महाराष्ट्र के अकोला जिले में भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. दो कारों की टक्कर में छह की लोगों की मौत हो गई है और तीन लोग घायल हुए हैं. 


महाराष्ट्र के अकोला जिले में दो कारों के बीच हुई टक्कर में दो शिशुओं समेत छह लोगों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि पीड़ितों में एमएलसी किरण सरनाईक (MLC Kiran Sarnaik) के रिश्तेदार भी शामिल हैं, जो अमरावती शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं.


एमएलसी किरण सरनाईक के रिश्तेदार की मौत
एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना दोपहर में पातुर घाट के पास अकोला-वाशिम राजमार्ग पर एक फ्लाईओवर पर हुई. उन्होंने बताया कि घायलों को अकोला के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अकोल ग्रामीण अस्पताल भेज दिया गया है. हादसा इतना भीषण था कि दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए. पुलिस ने इस मामले पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


सड़क हादसे में छह की मौत
इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों में रघुवीर अरुण सरनाईक (28 वर्ष), अस्मिता अजिंक्य अमले (9 माह), शिवानी अजिंक्य अमले (30 वर्ष), सिद्धार्थ यशवंत इंगले (35 वर्ष), अमोल शंकर ठाकरे (35 वर्ष) और कपिल प्रकाश इंगले शामिल हैं. घायलों में पीयूष देशमुख (11 वर्ष), सपना देशमुख (41 वर्ष) और श्रेयस सिद्धार्थ इंगले (37 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हैं. पातुर पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि वास्तव में दुर्घटना किस कारण से हुई.


मौके पर ग्रामीणों ने की मदद
अकोला में हुए सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मदद के लिए दौड़ पड़े. हादसे की सूचना तुरंत एंबुलेंस और पुलिस को दी गई. मौके पर पुलिस के पहुंचने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ. मरीजों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.


ये भी पढ़ें: Watch: BJP के मंच से महिला नेता ने पूछा किसके हाथ में जाएगा देश? आवाज आई- राहुल गांधी...बदल गया माहौल