Maharashtra Student Suicide: महाराष्ट्र के नागपुर (Nagpur) में एसएससी परीक्षा के तनाव की वजह से 16 साल के एक लड़के ने आत्महत्या कर ली. पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार (8 मार्च) को यह जानकारी दी. गणेशपेठ पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि एक दसवीं कक्षा का छात्र गुरुवार सुबह 11 बजे अंग्रेजी का पेपर देने गया था. इसके बाद उसने शाम 7 बजे लौटकर अपने निर्माणाधीन गुजरवाड़ी घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.


पुलिस ने आगे बताया कि घर में काम रहे मजदूरों ने सामान रखने पहुंचे, तो दरवाजा भीतर से बंद था. काफी देर तक दस्तक देने के बाद भी भीतर से जवाब नहीं मिला तो मजदूरों ने भीतर झांककर देखा, तो छात्र फंदे पर लटका दिखाई दिया. मजदूरों ने तुरंत उसके पिता को जानकारी दी.


परीक्षा की वजह से परेशान था छात्र
इसके बाद दरवाजा तोड़कर मजदूर भीतर गए और छात्र को नीचे उतारकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं लड़के के पिता ने बताया कि छात्र परीक्षा की वजह से काफी दबाव में था. अधिकारी ने बताया कि दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.


दो महीने पहले एक छात्रा ने की थी सुसाइड
वहीं इससे पहले जनवरी में मुंबई के अंधेरी इलाके में 19 वर्षीय छात्रा ने एक इमारत से कूदकर जान दे दी थी. इस मामले को लेकर डी एन नगर पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने कहा था कि मृतिका द्वारा छोड़े गए एक सुसाइड नोट के पेज से पता चलता है कि वह डिप्रेशन में आ गई थी और इसके कारण उसने यह कदम उठाया. उन्होंने बताया था कि यह घटना पश्चिमी उपनगर में एसवी रोड पर स्थित मिलियनेयर हेरिटेज सोसाइटी में हुई.


छात्रा विधि प्रमोद कुमार सिंह पिछले कुछ सालों से बिल्डिंग में पेइंग गेस्ट के रूप में रह रही थी, जबकि उसके परिवार के अन्य सदस्य ठाणे में रहते हैं. पुलिस ने बताया था कि वह विले पार्ले के मीठीबाई कॉलेज की छात्रा थी.




ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: 'हां, मैं अपने बेटे आदित्य को...', अमित शाह के तंज पर उद्धव ठाकरे का पलटवार