Maharashtra News: महाराष्ट्र के महिला बाल विकास मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने गुरुवार को विधानसभा सत्र के दौरान सदन को जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में लव जिहाद के 1 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. राज्य की नाराज जनता इस के खिलाफ कई जिलों में 50-50 हजार की भीड़ में एक साथ आकर विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं. राज्य में कोई और श्रद्धा वालकर ना हो इसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की है और इसीलिए इंटर फेथ मैरिज कमिटी बनाई है.


पिछले साल दिसंबर में, महाराष्ट्र सरकार ने घोषणा की कि उसने अंतर-जातीय और अंतर-धार्मिक विवाहों के बारे में जानकारी एकत्र करने के लिए एक समिति का गठन किया है. राज्य महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 13 दिसंबर को जारी एक सरकारी प्रस्ताव (जीआर) में कहा गया है कि "अंतर-जाति/अंतर-धार्मिक विवाह-परिवार समन्वय समिति (राज्य स्तर)" मुख्य रूप से विवाहों की संख्या पर डेटा सारणीबद्ध करेगी.






जनवरी तक, राज्य सरकार की इंटरफेथ मैरिज फैमिली कोऑर्डिनेशन कमेटी को इंटरफेथ मैरिज के 152 मामलों की जानकारी मिली. कमेटी के सदस्यों के जरिए 152 मामले प्रकाश में आए हैं. “समिति के नाम प्रकाशित होने के बाद से जनता के सदस्य उनके पास पहुँचे. ज्यादातर मामलों में, उन्होंने कहा कि उनके बच्चे के साथ संचार टूट गया है. उन्हें संचार स्थापित करने या परामर्श लेने की आवश्यकता थी, “मंगल प्रभात लोढ़ा ने उस समय कहा था.


इस बीच, महाराष्ट्र की नई महिला नीति राज्य विधानमंडल के चल रहे बजट सत्र के दौरान पेश की जाएगी, सरकार ने बुधवार को कहा. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सदन में महिला नीति पर बहस शुरू की गई थी.


ये भी पढ़ें: मुंबई के 113 साल पुराने Gateway of India में आई दरार, वॉटरप्रूफिंग और सीमेंट कंक्रीट को भी नुकसान, रिपोर्ट में खुलासे