Lok Sabha Elections 2024 Full Shedule: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के लिए आज चुनावी प्रचार थम गया है. मुंबई की छह सीटों समेत कुल 13 सीटों पर सोमवार 20 मई को वोट डाले जाएंगे. चुनावी रण में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अभिनेता-राजनेता भूषण पाटिल और सरकारी वकील उज्ज्वल निकम और वर्षा गायकवाड़ जैसे प्रमुख उम्मीदवार हैं जिसपर सभी की नजर बनी रहेगी. महाराष्ट्र में कुल 48 लोकसभा सीटें हैं. वोटों की गिनती 4 जून को होगी.


जिन 13 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव होने हैं उनमें धुले, डिंडोरी, नासिक, कल्याण, पालघर, भिवंडी, ठाणे, मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई उत्तर-पूर्व, मुंबई उत्तर-मध्य, मुंबई दक्षिण- मध्य, और मुंबई दक्षिण का नाम शामिल है.


महाराष्ट्र में 48 लोकसभा सीटों में से छह सीटें मुंबई में हैं, जबकि आसपास के मुंबई महानगर क्षेत्र में चार हैं. मुंबई की छह सीटें हैं मुंबई नॉर्थ, मुंबई नॉर्थ ईस्ट, मुंबई नॉर्थ वेस्ट, मुंबई नॉर्थ सेंट्रल, मुंबई साउथ और मुंबई साउथ सेंट्रल. बाकी की सीटों में ठाणे, कल्याण, भिवंडी और पालघर शामिल हैं.


महाराष्ट्र में दो गठबंधन है. एक MVA और दूसरे गठबंधन का नाम महायुति है. सत्तारूढ़ महायुति में  बीजेपी, एनसीपी (अजित पवार के नेतृत्व में), और शिवसेना (एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में) है, एमवीए या महा विकास अघाड़ी में  शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी (शरद पवार) शामिल और कांग्रेस है.


किसका किससे है मुकाबला?
मुंबई उत्तर: पीयूष गोयल (बीजेपी) का मुकाबला कांग्रेस के भूषण पाटिल से है.
मुंबई उत्तर मध्य: उज्जवल निकम (बीजेपी) का मुकाबला कांग्रेस की वर्षा गायकवाड से है.
मुंबई दक्षिण: अरविंद सावंत (शिवसेना यूबीटी) बनाम यामिनी जाधव (शिवसेना) से है.
मुंबई दक्षिण मध्य: राहुल शेवाले (शिवसेना) की लड़ाई अनिल देसाई (शिवसेना यूबीटी) से है.
मुंबई उत्तर-पश्चिम: रवीन्द्र वायकर (शिवसेना) का मुकाबला अमोल कीर्तिकर (शिवसेना यूबीटी) से है.
मुंबई उत्तर-पूर्व: संजय दीना पाटिल (शिवसेना यूबीटी) की आदि बीजेपी उम्मीदवार मिहिर कोटेचा से है.
कल्याण: डॉ. श्रीकांत शिंदे (शिवसेना) का मुकाबला वैशाली दारेकर-राणे (शिवसेना यूबीटी) से है.
ठाणे: राजन बाबूराव विचारे (शिवसेना यूबीटी) बनाम नरेश म्हस्के (शिवसेना) से है.
भिवंडी: कपिल मोरेश्वर पाटिल (बीजेपी) बनाम सुरेश म्हात्रे (एनसीपी) से है.
पालघर: हेमन्त सावरा (बीजेपी) की लड़ाई भारती कामडी (शिवसेना यूबीटी) से है.
धुले: शोभा दिनेश (कांग्रेस) का मुकाबला भामरे सुभाष रामराव (बीजेपी) से है. 
डिंडोरी: भास्कर मुरलीधर भगारे (शरद गुट) का मुकाबला डॉ. भारती प्रवीण पवार से है.
नासिक: हेमंत तुकाराम गोडसे (शिवसेना) बनाम राजाभाऊ वाजे (शिवसेना उद्धव गुट) से है.


ये भी पढ़ें: राज ठाकरे की पत्नी शर्मिला का बड़ा बयान, 'बालासाहेब ठाकरे की इच्छा...', MVA पर साधा निशाना