Maharashtra News: महाराष्ट्र कांग्रेस कमेटी ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा के लिए बैठक की. प्रदेश चुनाव समिति की बैठक रमेश चेन्नीथला की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बाला साहेब थोराट (Bala Saheb Thorat) समेत कांग्रेस के कई नेता शामिल हुए थे.  बैठक को लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) ने जानकारी दी और दावा किया कि महाविकास अघाड़ी राज्य की 48 में से 42 सीटें जीतेगी.


इस बैठक में रमेश चेनिथला, नाना पाटोले, बालासाहेब थोराट, पृथ्वीराज चव्हाण, विजय वडट्टीवार, माणिकराव ठाकरे, प्रणिती शिंदे, वर्षाताई गायकवाड, नसीम खान,
नितीन राऊत, विलास मोटेमवर, संजय निरुपम, विश्वजीत कदम, अमित देशमुख, असलम शेख, भाई जगताप, शिवाजीराव मोघे, हुसेन दलवाई, के.सी. पाडवी शामिल हुए थे. नाना पटोले ने बैठक की जानकारी 'एक्स' पर देते हुए लिखा, ''महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी की राज्य चयन बोर्ड की बैठक मुंबई के तिलक भवन में चल रही है. यह बैठक महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रभारी श्री रमेश चेन्निथलाजी की मौजूदगी में हो रही है. इस बैठक में मेरे साथ कांग्रेस विधायक दल के नेता श्री बालासाहेब थोराट, विपक्ष के नेता श्री विजय वडेट्टीवार, विधान परिषद में कांग्रेस पार्टी के नेता श्री सतेज उर्फ ​​बंटी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व मंत्री श्री नसीम खान, श्री चंद्रकांत हंडोरे, श्री प्रणीताई शिंदे, श्री कुणाल पाटिल, महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष (संगठन और प्रशासन), श्री नाना गावंडे और राज्य चुनाव बोर्ड के सदस्य उपस्थित हैं.'


प्रकाश अंबेडकर को लेकर यह बोले पटोले
नाना पटोले ने बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित किया और कहा, ''आज चुनाव समिति की बैठक हुई. महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी 42 सीट जीतेगी. आज की बैठक में रणनीति को लेकर बैठक हुई. मेरिट के आधार पर सीटों का बंटवारा होगा. जहां मज़बूत है वहां वो लड़ेगा.  ⁠प्रकाश अंबेडकर को भी साथ लेने की बातचीत चल रही है.'' पटोले ने इस दौरान किसान आंदोलन पर भी बात की और कहा कि केंद्र सरकार किसान विरोधी है और उनपर गोलियां चलवा रही है. एक युवक की मौत हुई है और 3-4 किसान घायल हुए हैं. किसान उन्हें माफ नहीं करेंगे. ऐसी सरकार पर धिक्कार है.


ये भी पढ़ें'एक तरफ पीएम मोदी तरह-तरह की गारंटी दे रहे, दूसरी तरफ...', किसान आंदोलन पर क्या बोले शरद पवार?