Maharashtra BJP Star Campaigners List: महाराष्ट्र में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव से पहले स्टार प्रचारकों की एक लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में कई दिग्गज नेताओं का नाम शामिल है. इस लिस्ट में देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार और सीएम एकनाथ शिंदे समेत 40 नेताओं का नाम शामिल है.


1- जगत प्रकाश नड्डा
2- नरेंद्र मोदी
3- अमित शाह
4- राजनाथ सिंह
5- योगी आदित्यनाथ
6- नितिन गड़करी
7- भूपेन्द्रभाई पटेल
8- प्रमोद सावंत
9- डॉ. मोहन यादव
10- विष्णु देव साई
11- भजन लाल शर्मा
12- एकनाथ शिंदे
13- रामदास आठवले
14- अजित पवार
15- नारायण राणे
16- अनुराग ठाकुर
17- ज्योदिरादित्य सिन्धिया
18- स्मृति ईरानी
19- रावसाहेब दानवे पाटिल
20- शिवराज सिंह चौहान
21- देवेन्द्र फडणवीस
22- सम्राट चौधरी
23- अशोक चव्हाण
24-  विनोद तावड़े
25- चन्द्रशेखर बावनकुले
26- आशीष शेलार
27- पंकजा मुंडे
28- चंद्रकांत पाटिल
29- सुधीर मुनगंटीवार
30- राधाकृष्ण विखे पाटिल
31- पीयूष गोयल
32- गिरीश महाजन
33- रवीन्द्र चव्हाण
34- के. अन्नामलाई
35-  मनोज तिवारी
36- रवि किशन
37- अमर साबले
38- डॉ. विजयकुमार गावित
39- अतुल सावे
40- धनंजय महाडिक


महाराष्ट्र में कुल 48 लोकसभा क्षेत्र हैं. महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान हो चुका है. महाराष्ट्र में पांच चरणों में चुनाव होंगे. वोटों की गिनती 4 जून को होनी है.
चरण 1: 19 अप्रैल
चरण 2: 26 अप्रैल
चरण 3: 7 मई
चरण 4: 13 मई
चरण 5: 20 मई


महाराष्ट्र में दो गठबंधन है, एक सत्तारूठ गठबंधन है जिसमें अजित पवार की एनसीपी, एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना और बीजेपी शामिल है. इस गठबंधन को 'महायुती' के नाम से भी जाना जाता है. महाराष्ट्र में दूसरा गठबंधन विपक्षी दलों का है. इस गठबंधन में शरद पवार की एनसीपी, उद्धव ठाकरे की शिवसेना और कांग्रेस शामिल है.


बीजेपी ने नागपुर से नितिन गडकरी और पीयूष गोयल को मुंबई उत्तर से चुनावी चुनावी मैदान में उतारा है. आज वंचित बहुजन आघाड़ी (वीबीए) ने भी अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. प्रकाश अंबेडकर ने अपने लिस्ट में नौ उम्मीदवारों को टिकट दिया है. प्रकाश आंबेडकर खुद अकोला सीट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं राजेंद्र सालुंके वर्धा से लड़ेंगे.


ये भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे गुट ने किया उम्मीदवारों का ऐलान तो टेंशन में आई कांग्रेस, इस एक सीट पर अब क्या होगा?