स्वर कोकिला लगा मंगेशकर के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. 6 फरवरी को महान गायिका का मुंबई के अस्पताल में निधन हो गया था. रविवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ मुंबई के शिवाजी पार्क में उनका अंतिम संस्कार किया गया. स्वर साम्राज्ञी को अंतिम विदाई देने के लिए कई दिग्गज नेता और बॉलीवुड हस्तियां भी पहुंचीं थी. इस दौरान शाहरुख खान लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर के पास दुआ पढने के बाद उनके पैर के पास फूंक मारने को लेकर ट्रोल हो रहे हैं.


बीजेपी नेता ने शाहरुख खान के दुआ पढ़ने पर खड़ा किया सवाल


बीजेपी नेता व हरियाणा बीजेपी के आईटी एंड सोशल मीडिया हेड अरुण यादव ने भी शाहरुख के दुआ पढ़ने के वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए सवाल किया है कि क्या शाहरुख खान ने थूका है? अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने बीजेपी नेता के ट्वीट का स्क्रीनशॉट अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए बीजेपी नेता को जमकर लताड़ लगाई है. 






कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने बीजेपी नेता को लगाई लताड़


वहीं बीजेपी नेता के इस सवाल पर कांग्रेस सहित कई फिल्मी हस्तियों ने भी लताड़ लगाई है. कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने अरुण यादव के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है, ‘ प्रिय @ShanawazBJP जी एवं बीजेपी में मौजूद सभी नेतागण क्या आप लोगों के अंदर अंतरात्मा की आवाज जीवित है या वो भी शारा में गिरवी रखकर आये हैं? किसी के अंतिम संस्कार में इंसानियत की इस सबसे खूबसूरत तस्वीर पर जहरीले व्यंग्य कक समर्थन कर आप राजनीति को किस स्तर तक लेकर जाएंगे?’






कांगेस नेता सुप्रीया श्रीनेत ने भी शाहरुख खान का किया सपोर्ट


कांगेस नेता सुप्रीया श्रीनेत ने भी शाहरुख खान को ट्रोल करने वालों को करारा जवाब देते गुए ट्विट किया है कि, ‘ आप केवल एक धर्मांध नहीं बल्कि ऐसे नफरती इंसान हैं जो एक दुआ को मोड़ने के लिए दिवंगत आत्मा के सम्मान में नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं, इसके बारे में सोचो लोगो, क्या हम बुराई को जीतने देंगे.’


 






शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी भी शाहरुख खान के बचाव में उतरीं


वहीं शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी शाहरुख खान का बचाव करते हुए लिखा है, कुछ लोग दुआ के काबिल हैं, न दया के उनको सिर्फ दवा की जरूरत है, मन के जहर को खत्म करने के लिए.






फिल्ममेकर अशोक पंडित ने लिखा झूठा आरोप को लगाने वालों को आनी चाहिए शर्म


वहीं फिल्ममेकर अशोक पंडित ने लिखा है, “लता मंगेशकर जी के अंतिम संस्कार में थूकने का झूठा आरोप लगाने वालों को खुद पर शर्म आनी चाहिए. उन्होंने (शाहरुख खान) प्रार्थना की और उनकी आगे की यात्रा में सुरक्षा और आशीर्वाद के लिए उनके पार्थिव शरीर पर फूंक मारी. हमारे जैसे देश में ऐसी सांप्रदायिक गंदगी के लिए कोई जगह नहीं है.


 






इस वजह से शाहरुख हो रहे ट्रोल


बता दे कि शिवाजी पार्क में लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया था. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान भी लता मंगेश्कर को अंतिम विदाई देने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान शाहरुख खान इस्लामिक रीति रिवाज से लता मंगेशकर के लिए दोनों हाथ फैलाए दुआ पढ़ी थी और दुआ पढ़ने के बाद लता मंगेशकर के पैरो के पास फूंक भी मारी थी जो कि अक्सर दुआ के बाद की प्रथा है. इसके बाद शाहरुख खान ने महान गायिका के पैर छुए थे. 


ये भी पढ़ें


Lata Mangeshkar Rare Photo: लता मंगेशकर के निधन के बाद यादों में खोयीं Asha Bhosle, शेयर की ये अनमोल तस्वीर


Lata Mangeshkar को किसी रियलिटी शो में जाना नहीं था पसंद, अचानक कुछ हुआ ऐसा कि खुद ही तोड़ दिए अपने रूल