Karnataka Election Results: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को करारी शिकस्त देते हुए प्रचंड जीत हासिल की है. इस जीत के लिए एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कांग्रेस पार्टी और पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई दी है. सुप्रिया सुले ने ट्वीट कर कहा, 'कांग्रेस कर्नाटक में विजयी होकर उभरी, प्रगति और शासन के एक नए अध्याय का मार्ग प्रशस्त किया! कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी, सोनिया गांधी जी, राहुल गांधी जी, प्रियंका गांधी जी और डी.के. शिवकुमार, सिद्धारमैया, साथ ही पूरी कर्नाटक कांग्रेस को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं.'


अभी तक के रुझानों में कांग्रेस को 125 सीटों पर जीत


कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती अभी भी जारी है. शाम 6.30 बजे तक के रुझानों के अनुसार कांग्रेस पार्टी ने 125 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है जबकि वह अभी भी 11 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं बीजेपी कांग्रेस के कहीं पीछे रह गई है. बीजेपी को अब तक 58 सीटों पर जीत नसीब हुई है जबकि वह 6 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा जेडी (एस) को 19 सीटों पर जीत दर्ज हुई है जबकि वह एक सीट पर लीड कर रही है. इसके अलावा दो अन्य पार्टियों को 1-1 सीट पर जीत हासिल हुई है.



राहुल गांधी, पीएम मोदी ने भी दी कांग्रेस को बधाई
कर्नाटक में प्रंचड जीत के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई दी है. इस जीत के बाद राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में जो 5 गारंटियां दी थी अब उन्हें तत्परता से पूरा पर ध्यान दिया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कांग्रेस पार्टी को उसकी जीत के लिए बधाई दी है. अब सभी की निगाहें कांग्रेस के सीएम चेहरे की ओर टिक गई हैं. पार्टी की ओर से सीएम पद के लिए डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया को प्रमुख दावेदार माना जा रहा है.


यह भी पढ़ें: Maharashtra: कर्नाकट में देवेंद्र फडणवीस को थी जीत की उम्मीद, नतीजों के बाद बोले- 'हमें लगा कि इस बार...'