Canara Bank Scam Case Update: प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) द्वारा केनरा बैंक (Canara Bank) में 538 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोपी और जेट एयरवेज (Jet Airways) के संस्थापक नरेश गोयल (Naresh Goyal) की जमानत अर्जी पर शनिवार को सुनवाई हुई. नरेश गोयल की जमानत अर्जी की सुनवाई स्पेशल जज एम जी देशपांडे के सामने हुई. 


सुनवाई के दौरान जेट एयरवेज के संस्थापक ने कोर्ट में हाथ जोड़ लिए और कहा कि वो जिंदगी की आस खो चुके हैं.उन्होंने कहा कि इस हालात में जीने से तो अच्छा होगा कि वो मर जाएं. गोयल में कोर्ट में कहा कि उनकी सेहत बहुत बिगड़ गई है. 70 साल के गोयल ने कहा कि उन्हें अपनी पत्नी की कमी भी बहुत महसूस होती है. गोयल ने कहा कि उनकी  पत्नी बिस्तर पर हैं. उनकी एक बेटी है और वो भी अस्वस्थ हैं. 


कोर्ट ने क्या कहा
गोयल ने कोर्ट को अपनी सेहत, पत्नी की बिमारी और अन्य परेशानियों के बारे में भी बताया. गोयल की बातें सुनने के बाद स्पेशल जज एम जी देशपांडे ने आरोपी को बेसहारा न छोड़ने को लेकर आश्वस्त किया. साथ ही कहा कि उनके मानसिक और शारिरिक सेहत का जितना संभव हो सके उतना ख्याल रखा जाएगा. साथ ही  उनका इलाज कराया जाएगा. इसके बाद कोर्ट ने उनके वकिलों को निर्देश दिया कि उनकी सेहत के सिलसिले में  कदम उठाए जाएं.


गौरतलब है कि ईडी ने केनरा बैंक धोखाधड़ी के मामले में जेट यरवेज के संस्थापक नरेश गोयल की पिछले साल एक सिंतबर को  गिरफ्तारी की थी. गोयल अभी आर्थर रोड जेल में न्यायिक हिरासत में हैं. ईडी ने भी उनकी जमानत अर्जी पर अपना जवाब दिया है. अब 16 जनवरी को इस मामले में अगली सुनवाई होगी.


ये भी पढ़ें- Maharashtra Politics: 'केंद्र सरकार को महाराष्ट्र से नफरत, गुजरात भेजे जा रहा हमारे हिस्से का उद्योग!' आदित्य ठाकरे का बड़ा दावा