Maharashtra News: सत्तारूढ़ शिवसेना (Shiv Sena) के प्रवक्ता संजय शिरसाट (Sanjay Shirsat) ने यह दावा किया कि महाराष्ट्र एनसीपी के अध्यक्ष जयंत पाटिल (Jayant Patil) बीजेपी ज्वाइन करने वाले हैं. इस दावे पर एनसीपी प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो (Clyde Crasto) ने कहा कि सत्तारूढ़ गठबंधन के सहयोगी शिवसेना और बीजेपी (BJP) केवल माइंड गेम खेल रही है क्योंकि सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) में कुछ ठीक नहीं चल रहा है.


शिरसाट ने कहा कि एनसीपी नेता शरद पवार के इस्तीफे की घोषणा पर जयंत पाटिल का रोना भी केवल ड्रामा था. एबीपी न्यूज़ के सहयोगी चैनल एबीपी माझा से बातचीत में शिवसेना विधायक ने एनसीपी पर हमलावर अंदाज में कहा कि मुख्य विपक्षी पार्टी खुद एक धोखे का परिणाम है. बता दें कि एनसीपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शिंदे गुट की शिवसेना के विद्रोह के एक साल पूरे होने पर मंगलवार को मुंबई में 'गद्दार दिवस' मनाया है.  


शिवसेना के दावे पर एनसीपी नेता ने कही यह बात
संजय शिरसाट ने कहा, "जयंत पाटिल बीजेपी ज्वाइन  करने वाले हैं. एनसीपी को हमें निष्ठा नहीं सिखानी चाहिए. एनसीपी खुद धोखेबाजी का परिणाम है." वहीं, क्लाइड क्रेस्टो ने मुंबई में मीडिया से बातचीत में संजय शिरसाट के दावे को माइंड गेम करार देते हुए कहा कि डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और सीएम शिंदे के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है इसलिए ध्यान बांटने के लिए वे ये सब कर रहे हैं. पहले एनसीपी के नेता अजित पवार और अब जयंत पाटिल का नाम लिया जा रहा है. 


बता दें कि अप्रैल में एनसीपी नेता अजित पवार को लेकर ऐसी खबर चल रही थी कि वह बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं, लेकिन उन्होंने ऐसे किसी कदम से इनकार किया था और मीडिया पर झूठ फैलाने के आरोप लगाए थे.  


ये भी पढ़ें- Maharashtra News: BMC में हुए भ्रष्टाचार की सीएम शिंदे खोलेंगे फाइल, SIT गठित, उद्धव ठाकरे की बढ़ेगी टेंशन?