Arti Singh Joint CP: महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार (16 मई) को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए IPS अधिकारी डॉ. आरती सिंह को मुंबई की पहली खुफिया संयुक्त पुलिस आयुक्त (Joint CP, Intelligence) नियुक्त किया है. यह पहली बार है जब मुंबई पुलिस बल में खुफिया इकाई के लिए संयुक्त पुलिस आयुक्त का पद सृजित किया गया है. 

2006 बैच की IPS आरती सिंह इस नवनिर्मित पद को संभालने वाली पहली अधिकारी बनी हैं. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर की मूल निवासी आरती सिंह एक MBBS डिग्रीधारी हैं.

ADG रैंक को डाउनग्रेड कर लाया गया Joint CP पदपीटीआई के मुताबिक, राज्य सरकार ने हाल ही में मुंबई पुलिस में छठे संयुक्त पुलिस आयुक्त पद का निर्माण किया है, ताकि खुफिया जानकारी एकत्र करने की क्षमता को मजबूत किया जा सके. इसके लिए विशेष पुलिस आयुक्त (ADG रैंक) के पद को डाउनग्रेड कर यह नया पद सृजित किया गया है. सूत्रों के अनुसार, यह कदम आतंरिक सुरक्षा और अपराध रोकथाम की दृष्टि से एक रणनीतिक सुधार के रूप में देखा जा रहा है. 

कई वरिष्ठ अधिकारियों का हुआ तबादलाइस मौके पर राज्य सरकार ने और भी कई वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला किया है. मुंबई सेंट्रल रीजन के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अनिल परासकर को प्रोटेक्शन एंड सिक्योरिटी विभाग में स्थानांतरित किया गया है. वहीं, वर्तमान अतिरिक्त CP (प्रोटेक्शन एंड सिक्योरिटी) विनीता साहू को लोकल आर्म्स में भेजा गया है. पुणे में अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त शैलेश बलकवाडे को मुंबई में इसी पद पर स्थानांतरित किया गया है.

इसके अलावा, राज्य सरकार ने एक दर्जन डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (DIG) रैंक के अधिकारियों का भी तबादला किया है और 14 पुलिस अधीक्षकों (SP) को पदोन्नत कर DIG बनाया गया है. आरती सिंह की नियुक्ति न केवल एक नई शुरुआत का संकेत है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि अब खुफिया तंत्र में महिलाओं की भूमिका को प्राथमिकता दी जा रही है.