Maharashtra News: शिवसेना (UBT) के नेता और महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) ने शिंदे सरकार पर बुधवार को करारा हमाला बोला. उन्होंने कहा कि सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की अगुवाई वाली राज्य सरकार ज्यादा दिन तक नहीं चलेगी और यह बहुत जल्दी गिर जाएगी. जालना जिले के बदनापुर में 'शिव संवाद यात्रा' के दौरान उन्होंने ये बातें कहीं.

'यह असंवैधानिक सरकार ज्यादा दिन तक चलने वाली नहीं'

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र के लोग अच्छी तरह जानते हैं कि यह सरकार इस तरह से चल रही है. यह असंवैधानिक सरकार ज्यादा दिनों तक चलने वाली नहीं, यह जल्दी ही गिर जाएगी. आदित्य ठाकरे का यह बयान 14 फरवरी से सुप्रीम कोर्ट द्वारा शिवसेना के 16 बागी विधायकों की अयोग्यता से संबंधित मामले की सुनवाई शुरू होने से पहले आया है.

'वर्ली या ठाणे कहीं से भी मेरे खिलाफ चुनाव जीतकर दिखाएं सीएम'

बता दें कि पिछले साल जून में शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली एमवीए सरकार गिर गई थी. पार्टी के कुछ विधायकों और सांसदों को तोड़ते हुए उन्होंने बीजेपी के साथ गठबंधन में सरकार बना ली थी. आदित्य ठाकरे ने कहा, 'मैंने सीएम शिंदे से महान हस्तियों का अपमान करने को लेकर राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी को हटाने कहा था  लेकिन उन्होंने इस पर एक शब्द भी नहीं कहा.' उन्होंने कहा कि  विपक्ष छत्रपति शिवाजी महाराज को पुराने समय का प्रतीक कहकर अपमान करने के लिए कोश्यारी को हटाने की मांग कर रहा है. शिवसेना नेता ने कहा कि उन्होंने सीएम शिंदे को वर्ली या ठाणे से उनके खिलाफ विधानसभा का चुनाव लड़ने की चुनौती दी थी. बता दें कि आदित्य ठाकरे वर्ली सीट से विधायक हैं जबकि ठाणे सीएम एकनाथ शिंदे का गृह क्षेत्र है.

दावोस दौरे पर सीएम ने 28 घंटे में खर्च कर दिए 40 करोड़- ठाकरे

उन्होंने आरोप लगाया कि शिंदे-बीजेपी सरकार जनता के पैसे को बर्बाद कर रही है. आदित्य ठाकरे ने सीएम शिंदे पर निशाना साधते हुए कहा कि विश्व आर्थिक मंच में शामिल होने के लिए दावोस गए और उन्होंने केवल बर्फ को देखने के लिए 40 करोड़ रुपए खर्च कर दिए. उन्होंने कहा कि वह (सीएम) केवल 28 घंटों में 40 करोड़ रुपए कैसे खर्च कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Mumbai: अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई न करने को लेकर BMC इंजीनियर ने ली 8.5 लाख की घूस, ACB ने दबोचा