Ideas of India Summit 3.0: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का राज्य में अजित पवार के गुट वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के साथ रणनीतिक और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गुट वाली शिवसेना के साथ भावनात्मक गठबंधन है. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी को सत्ता विरोधी लहर का सामना नहीं करना पड़ रहा है और उन्हें विपक्ष पर निशाना साधने की जरूरत नहीं है. फडणवीस मुंबई में ‘एबीपी नेटवर्क’ के कार्यक्रम ‘भारत का विचार’ समिट 3.0 में ‘सहयोगात्मक संघवाद : राज्यों का मत’ विषय पर बोल रहे थे.


क्या बोले देवेंद्र फडणवीस?
महाराष्ट्र में राजनीतिक समझौतों पर बात करते हुए फडणवीस ने कहा, ‘‘हम राकांपा के साथ रणनीतिक गठबंधन में हैं और एकनाथ शिंदे की शिवसेना के साथ हमारा भावनात्मक गठबंधन है.’’ उन्होंने विश्वास जताया कि केंद्र में नरेन्द्र मोदी सरकार को तीसरा कार्यकाल मिलेगा. उन्होंने कहा, ‘‘बीजेपी को सत्ता विरोधी लहर का सामना नहीं करना पड़ता. हमें विपक्ष पर निशाना साधने की जरूरत नहीं है.’’ महाराष्ट्र में सरकार के बारे में फडणवीस ने कहा, ‘‘शरद पवार ने गठबंधन से संबंधित बातचीत का नेतृत्व करने के लिए अजित पवार को जिम्मा दिया था. बाद में अजित पवार बीजेपी से की गई प्रतिबद्धताओं से पीछे नहीं हट पाये.’’


उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना
अजित पवार और राकांपा के कई शीर्ष नेता पिछले साल शरद पवार द्वारा स्थापित पार्टी से अलग हो गए थे और शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और बीजेपी के सत्तारूढ़ गठबंधन से हाथ मिला लिया था. पिछले विधानसभा चुनावों के बाद अलग हुई शिवसेना और बीजेपी के बीच संबंध का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘हमने उन्हें 25 वर्ष तक भाइयों की तरह माना. वह उद्धव ठाकरे जी ही थे जिन्होंने सभी दरवाजे बंद किये.’’ आगामी चुनावों में राज्य में पार्टी के प्रदर्शन को लेकर फडणवीस ने कहा, ‘‘चुनौतियां हैं लेकिन हम पिछले दो बार की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करेंगे.’’


मुख्यमंत्री से उप मुख्यमंत्री के रूप में अपनी भूमिका में हुये बदलाव को लेकर फडणवीस ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री के रूप में मैंने अपने कार्यकाल के दौरान जो एजेंडा चलाया था, मैं उप मुख्यमंत्री के रूप में भी उस पर अमल करने में सक्षम हूं.’’


ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: घमासान के बीच भाई अजित पवार की बैठक में पहुंची सुप्रिया सुले, क्या है मुद्दा?