Pune News: महाराष्ट्र के पुणे में एक सेप्टिक टैंक के भीतर चार लोगों की मौत होने की घटना के संबंध में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने महाराष्ट्र के मुख्य सचिव और पुणे पुलिस को एक नोटिस जारी किया है. पुणे शहर के पास बुधवार की सुबह लोनी कालभोर में स्थित एक आवासीय इमारत के सेप्टिक टैंक के भीतर तीन मजदूरों समेत चार व्यक्तियों की मौत हो गई थी.


आयोग ने लिया स्वत: संज्ञान


एक विज्ञप्ति के अनुसार, आयोग ने मीडिया में प्रकाशित खबरों के आधार पर घटना का स्वतः संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी किया है जिसका जवाब चार सप्ताह के अंदर देना है. महाराष्ट्र के मुख्य सचिव और पुणे पुलिस आयुक्त को जारी नोटिस में मामले की स्थिति पर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है. आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया, “रिपोर्ट में इसका उल्लेख होना चाहिए कि मुआवजा दिया गया या नहीं. इसका कारण बताया जाए कि चारों मृतकों के परिजनों को मुआवजा क्यों नहीं दिया जाना चाहिए.”


आयोग ने उन लोगों के विरुद्ध दर्ज किये गए मामले का विवरण भी तलब किया है, जिन्होंने उक्त चार व्यक्तियों को उचित सुरक्षा उपकरण मुहैया कराए बिना सीवेज की सफाई करने भेजा. पुलिस के अनुसार, इमारत के मालिक ने नाली की मरम्मत का काम एक व्यक्ति को सौंपा था जो इस काम के लिए अपने साथ दो और लोगों को लाया था. उन्हें बुधवार को पता चला कि सेप्टिक टैंक में कुछ समस्या है लेकिन जैसे ही तीनों टैंक में उतरे, दम घुटने से वे अचेत हो गए.


पुलिस ने बताया कि इमारत में रहने वाले एक किरायेदार ने तीनों मजदूरों को बचाने की कोशिश की लेकिन वह भी टैंक में गिर गया और उसका दम घुट गया. अग्निशमन अधिकारियों के मुताबिक, सेप्टिक टैंक में उतरने से पहले ऑक्सीजन सिलेंडर और मास्क लगाना चाहिए. इमारत के मालिक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.


यह भी पढ़ें


Disha Salian Defamation Case: दिशा सालियान मानहानि मामले में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे, उनके बेटे को गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण


Maharashtra News: चुनाव बाद शिवसेना की इनकम घटकर हुई काफी कम, रिपोर्ट में सामने आई ये चौंकाने वाली बात


Phone Tapping Case: बॉम्बे हाई कोर्ट से पूर्व सीपी Rashmi Shukla को राहत, 25 मार्च तक लगी गिरफ्तारी पर रोक