Maharashtra News: महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां के एक लोकप्रिय झरने पर लोग छुट्टी का आनंद लेने पहुंचे थे, लेकिन दोपहर के समय अचानक मौसम ने करवट ली और झरने में तेज सैलाब आ गया. भारी पानी के बहाव के कारण कई पर्यटक उसमें फंस गए. देखते ही देखते हालात इतने बिगड़ गए कि लोग खुद को बचाने में असहाय हो गए. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
स्थानीय लोगों ने की मदद
घटना के समय वहां पर कोई भी रेस्क्यू टीम मौजूद नहीं थी. ऐसे में स्थानीय लोगों ने बिना देर किए मोर्चा संभाला. कुछ लोग रस्सियों और लकड़ियों की मदद से पानी में उतरे, तो कुछ ऊंचे स्थानों से पर्यटकों को बाहर निकालने में जुट गए. पानी का बहाव इतना तेज था कि जान का खतरा बना हुआ था, लेकिन फिर भी गांव के युवाओं और बुजुर्गों ने हिम्मत नहीं हारी.
घटना में नहीं हुई जनहानि
करीब एक घंटे तक चला यह रेस्क्यू ऑपरेशन पूरी तरह आम लोगों ने ही चलाया. जब तक प्रशासन और बचाव दल मौके पर पहुंचते, तब तक सभी फंसे हुए पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका था. गनीमत रही कि इस पूरी घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. अगर स्थानीय लोग तुरंत मदद नहीं करते, तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.
इस घटना से यह साफ है कि आपदा के समय यदि सामान्य लोग एकजुट होकर हिम्मत दिखाएं, तो बड़ी से बड़ी मुसीबत का सामना किया जा सकता है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देखकर प्रशासन ने स्थानीय लोगों की प्रशंसा और सराहना की है.
ये भी पढ़ें-
Viral Video: सड़क पर बंदर की छलांग और पलट गया सवारियों से भरा ऑटो, वीडियो देख रह जाएंगे दंग