BMC के महाप्रबंधक पद के लिए अतिरिक्त कार्यभार दो अलग-अलग अधिकारियों को सौंपा गया है, जिससे भ्रम की स्थिति बन गई. नगरविकास विभाग की ओर से जारी आदेश में अश्निवनी जोशी को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है, जबकि सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश में आशीष शर्मा को यह कार्यभार दिया गया है. अब जब एक ही दिन में दो अलग-अलग अधिकारियों को एक ही पद के लिए जिम्मेदारी दी गई है, तो यह सवाल उठ रहा है कि आखिरकार किसके आदेश का पालन किया जाए.

दरअसल महाराष्ट्र में बेस्ट के महाप्रबंधक श्रीनिवास के रिटायरमेंट के बाद यह पद खाली हो गया था. मंगलवार (05 अगस्त) को एकनाथ शिंदे के तहत आने वाला नगर विकास विभाग और सीएम फडणवीस के तहत आने वाला सामान्य प्रशासन विभाग ने बेस्ट के महाप्रबंधक के अतिरिक्त कार्यभार के लिए अलग-अलग नाम की सिफारिश करते हुए इस संबंध में आदेश निकाला.

  • मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के विभाग ने एक ही पद के लिए अलग-अलग आदेश निकाला
  • अतिरिक्त कार्यभार के लिए दो विभागों ने अलग-अलग अफसरों के नाम को लेकर आदेश दिया
  • नगर विकास विभाग ने सरकारी आदेश में अश्विनी जोशी को बेस्ट के महाप्रबंधक के अतिरिक्त कार्यभार सौंपने की बात कही
  • सामान्य प्रशासन विभाग ने अपने आदेश में बेस्ट के अतिरिक्त कार्यभार की जिम्मेदारी IAS आशीष शर्मा को दिया
  • नगर विकास विभाग डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के पास है.
  • सीएम देवेंद्र फडणवीस के पास सामान्य प्रशासन विभाग है.

शिंदे और फडणवीस में नियुक्ति को लेकर अंदरूनी संघर्ष!

फिलहाल यह मामला स्पष्ट रूप से इस ओर इशारा करता है कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के बीच अधिकारियों की नियुक्ति को लेकर अंदरूनी संघर्ष चल रहा है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पास सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) है, जबकि उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पास नगरविकास विभाग है, लेकिन अब इन दोनों विभागों से एक ही पद के लिए दो आदेश जारी होने से सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं.