Mumbai News: महाराष्ट्र के राजनीतिक गलियारे में सोमवार (20 मई) को दिलचस्प तस्वीर देखने को मिली. जहां एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना के नेता और सांसद गजानन कीर्तिकर की पत्नी मेघना ने उद्धव गुट के नेता को वोट किया. दरअसल, उद्धव गुट ने गजानन कीर्तिकर के बेटे अमोल कीर्तिकर को मुंबई उत्तर-पश्चिम सीट से उम्मीदवार बनाया है. अमोल का मुकाबला, शिंदे गुट की शिवसेना के नेता रविंद्र वायकर से है. 


मेघना ने वोटिंग के बाद कहा कि मैंने अपने बेटे को वोट किया है. उन्होंने कहा, ''मैंने कभी भी शिंदे गुट में शामिल होने के अपने पति के फैसले का समर्थन नहीं किया. मैंने उनसे पूछा था कि शिंदे उनसे छोटे हैं, वो सैल्यूट क्यों करेंगे? मैंने अपने बेटे को वोट दिया है और वह भारी अंतर से जीतेगा.'' बता दें कि शिवसेना में टूट के बाद गजानन ने शिंदे गुट के साथ जाने का फैसला लिया, वहीं अमोल उद्धव ठाकरे के साथ रहे. 


'पिता ने दिया बेटे को आशीर्वाद'


न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मेघना ने कहा कि एक पिता के रूप में, गजानन कीर्तिकर ने अमोल को अपना आशीर्वाद दिया है. पत्नी के फैसले पर गजानन कीर्तिकर ने कहा कि न केवल मेरी पत्नी, बल्कि मेरी बेटी भी एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल होने के खिलाफ थी. मैं प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के डर से या पैसे के लिए पार्टी में शामिल नहीं हुआ. मेरे कुछ अलग कारण थे और मैंने इसे स्पष्ट कर दिया था.


बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए उद्धव ठाकरे गुट की तरफ से उम्मीदवारी की घोषणा के बाद अमोल कीर्तिकर को ईडी ने कथित खिचड़ी घोटाला मामले में नोटिस जारी किया था. 


मुंबई की सभी सीटों पर वोटिंग


सोमवार (20 मई) को मुंबई की 6 सीटों समेत 13 सीटों पर आखिरी चरण में वोट डाले जा रहे हैं. इनमें मुंबई उत्तर सीट, मुंबई उत्तर मध्य, मुंबई दक्षिण, मुंबई दक्षिण मध्य, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई उत्तर-पूर्व, कल्याण, ठाणे, भिवंडी, पालघर, धुले, डिंडोरी, नासिक सीट शामिल है.


नेता, अभिनेता, खिलाड़ी...मुंबई में वोटिंग के लिए निकले दिग्गज, कहां सबसे ज्यादा-कम वोटिंग?