मुंबई में मोनोरेल सेवा को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है. इस बात की जानकारी मुंबई महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण (MMRDA) के प्रमुख संजय मुखर्जी ने ABP न्यूज़ के खास कार्यक्रम एबीपी रीशेपिंग इंडिया कॉन्क्लेव में मंगलवार (16 सितंबर) को दी.

Continues below advertisement

उन्होंने कहा, ''मुंबई की मोनोरेल से रोजाना असंख्य यात्री यात्रा करते हैं. इस दौरान पिछले कुछ दिनों से मोनोरेल को कई तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इन लगातार आने वाली तकनीकी समस्याओं के चलते अब मोनोरेल को कुछ समय के लिए बंद रखने का निर्णय लिया गया है.''

संजय मुखर्जी ने कहा, ''मोनोरेल में पैसेंजर की सीमा है. ओवरलोडिंग की वजह से रेल रुकी थी. हम सर्विस को सस्पेंड करने जा रहे हैं. हमारी सीएम और उप-मुख्यमंत्री से बात हुई है. एक कमेटी का गठन किया जा रहा है. पूरे प्रोसेस को एग्जामिन किया जाएगा. चार मोनोरेल चलती है, 20 से 22 लोग एक बार चढ़ते हैं. इससे नुकसान हो रहा है. नई ट्रेन लाएंगे.''

Continues below advertisement

संजय मुखर्जी ने कहा कि 70 किलोमीटर मेट्रो मुंबई में ऑपरेशनल है. इस फाइनेंशियल इयर में 50 किलोमीटर और मेट्रो सर्विस शुरू हो जाएगी.

हाल ही में आई थी खराबी की शिकायत

मुंबई के वडाला में एंटॉप हिल बस डिपो और जीटीबीएन मोनोरेल स्टेशन के बीच सोमवार (15 सितंबर) को सुबह तकनीकी खराबी के कारण मोनोरेल बीच रास्ते में ही रुक गई थी. इसके बाद उसमें सवार सभी 17 यात्रियों का रेस्क्यू किया गया. 

इससे पहले 19 अगस्त को भारी बारिश के बीच मैसूर कॉलोनी स्टेशन के पास एक मोनोरेल में 582 यात्री कई घंटे तक फंसे रहे थे, जिन्हें बाद में दमकल विभाग ने निकाला. इसके अलावा, एक और मोनोरेल ट्रेन आचार्य अत्रे नगर स्टेशन पर फंस गई थी, जहां से 200 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. मुंबई में भारत की एकमात्र मोनोरेल प्रणाली है, जो 19.74 किलोमीटर लंबे मार्ग पर संत गाडगे महाराज चौक से चेंबूर तक संचालित होती है.