Maharashtra News: फहद अहमद को शरद पवार की पार्टी के यूथ इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. फहद अहमद महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अणुशक्तिनगर सीट से मैदान में उतरे थे. हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा. फहद अहमद एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के पति हैं. 

नियुक्ति का पत्र पार्टी महासचिव राजीव कुमार झा ने जारी किया है. जिसमें लिखा गया है, ''विधायक जितेंद्र आव्हाड की अनुशंसा और एनसीपी-एसपी चीफ शरद पवार और कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सुप्रिया सुले की मंजूरी के बाद मुझे इस बात की खुशी हो रही है कि आप नेशनलिस्ट यूथ कांग्रेस (शरदचंद्र पवार) के तत्काल प्रभाव से राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किए जाते हैं."

इसमें आगे लिखा गया है, ''हमें उम्मीद है कि आप पूरे उत्साह, समर्पण और ईमानदारी से राष्ट्रीय स्तर पर युवा समुदाय के कल्याण के लिए लड़ेंगे और साथ ही साथ पार्टी को मजबूती देंगे. आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं.''

आव्हाड ने दी बधाई

जितेंद्र आव्हाड ने फहद अहमद को बधाई दी है. उन्होंने 'एक्स' पर नियुक्ति पत्र शेयर करते हुए लिखा, ''एनसीपी-एसपी के नेशनल यूथ प्रेसिडेंट बनने के लिए फहद को बधाई. आपके अंदर मौजूद एक्टिविस्ट से काफी उम्मीदें हैं और आप कमाल कर दिखाएंगे.''

महाराष्ट्र चुनाव से पहले ज्वाइन किया था शरद पवार गुट

फहद अहमद पहले अखिलेश य़ादव की समाजवादी पार्टी में थे लेकिन 2024 में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने शरद पवार की पार्टी ज्वाइन कर ली थी. उन्हें अणुशक्तिनगर से टिकट दिया गया था. उनके प्रचार के लिए खुद पत्नी स्वरा भास्कर मैदान में उतरी थीं लेकिन यह प्रचार भी काम नहीं आया.

फहद को एनसीपी नेता नवाब मलिक की बेटी सना मलिक के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि हार और जीत का अंतर काफी कम था. सना मलिक को 49,341 और फहद अहमद को 45,963 वोट मिले थे. फहद ने हार के बाद धांधली के भी आरोप लगाए थे.

ये भी पढ़ें- Mumbai: सड़क पर थूकने को लेकर फर्जी पुलिसकर्मी ने 40 हजार का जुर्माना वसूला, आरोपी गिरफ्तार