Maharashtra News: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री (Bageshwar Dham Dhirendra Krishna Shastri) के खिलाफ नागपुर (Nagpur) में अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति की तरफ से जो शिकायत दर्ज कराई गई थी उस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की है और मामले की जांच चल रही है. बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. समिति के उपाध्यक्ष श्याम मानव ने शास्त्री पर अंधविश्वास फैलान का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि बाबा झूठे चमत्कार के नाम पर लोगों की भावनाओं के साथ खेल रहे हैं. समिति का आरोप है कि दरबार की आड़ में धीरेंद्र शास्त्री 'जादू-टोना' करते हैं.
श्याम मानव ने दी थी चुनौतीअखिल भारतीय अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के उपाध्यक्ष श्याम मानव ने उन्हें चुनौती दी थी, जिसमें कहा गया था कि अगर वे ऐसा करके दिखाएं तो 30 लाख रुपये दिए जाएंगे. इसके बाद शास्त्री पर नागपुर से भाग जाने के आरोप लगाए थे. वहीं आरोपों के बाद धीरेंद्र शास्त्री ने चैलेंज स्वीकर करते हुए श्याम मानव और उनके लोगों को रायपुर आने का न्योता दिया था जिसे श्याम मानव ने अस्वीकार कर दिया. छत्तीसगढ़ के रायपुर में इस समय शास्त्री की कथा चल रही है.
बाबा ने किया था आरोपों को खारिजबाबा धीरेंद्र शास्त्री ने इस आरोप को खारिज कर दिया था कि वे नागपुर का दरबार बीच में छोड़ कर भाग गए. उन्होंने कहा कि जब तक दरबार लगा था तब तक अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के लोग क्यों नहीं आए. शास्त्री का कहना है कि सनातन धर्म को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है. उन्होंने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों से इनकार किया था. वहीं यह मामला इस समय मीडिया की सुर्खियों में है. सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी चर्चा है. कई बीजेपी नेता और तमाम हिंदू संगठन जहां बाबा के समर्थन में उतर आए हैं तो वहीं एक वर्ग उनका विरोध कर रहा है.
Maharashtra: सपा नेता अबू आजमी को मिली जान से मारने की धमकी, केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस