समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र अध्यक्ष अबू आसिम आजमी को फोन कॉल पर औरंगजेब का समर्थन करने पर जान से मारने की धमकी मिली है. मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 506 (2) और 504 के तहत मुंबई के कोलाबा पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई और मामले की आगे की जांच चल रही है. यह जानकारी मुंबई पुलिस की ओर से दी गई है. खबर है कि अबू आजमी के पीए के नंबर पर धमकी भरा फोन आया था और कॉलर ने जान से मारने की धमकी दी. 


मुगलों के शासक औरंगजेब को लेकर महाराष्‍ट्र के सियासी गलियारों में हलचल का माहौल है. ऐसे में औरंगजेब का समर्थन करने पर समाजवादी पार्टी के एक बड़े नेता को धमकियां मिलीं हैं. बता दें कि महाराष्ट्र में औरंगजेब को लेकर एक नया विवाद छिड़ गया है.



बता दें कि महाराष्ट्र में वाशिम जिले में रविवार (15 जनवरी) रात ही डांस का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कुछ लोग मुगल शासक औरंगजेब की फोटो लेकर नाच रहे थे. वायरल वीडियो को लेकर हिंदू संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. अब पुलिस ने डांस कर रहे लोगों में से 8 लोगों पर केस दर्ज कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, जिले के मंगरुलपिर में दादा हयात कलंदर साहब का संदल जुलूस 14 जनवरी की रात में निकाला गया था.


संदल में नाचने वालों की भीड़ में दो बड़े-बड़े फोटो लहराए गए, जिसमें एक टीपू सुल्तान और दूसरा फोटो औरंगजेब का था. वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने कुल 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. 


वहीं बीते दिनों नेशनल कांग्रेस पार्टी के नेता जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि मुगल बादशाह औरंगजेब  हिंदू विरोधी नहीं था. हालांकि, प्रतिक्रिया से डर के आव्हाड ने बात बदल दी. उन्होंने कहा कि औरंजेब एक क्रूर शासक था, जिसने सिंहासन पर चढ़ने के लिए अपने भाई और पिता की हत्या कर दी थी.


आव्हाड ने कहा कि छत्रपति संभाजी सरदेसाई वाडा, संगमेश्वर में थे. उन्होंने कहा कि औरंगजेब को यह सूचना किसने दी? यहीं पर असली इतिहास निहित है. जितेंद्र ने बताया कि उसे बहादुरगढ़ लाया गया, जहां उसकी आंखें निकाल दी गईं. उन्होंने बताया कि बहादुरगढ़ किले के करीब एक विष्णु मंदिर था, अगर औरंगजेब हिंदू द्वेषी होता तो वह विष्णु मंदिर को भी तोड़ देता. 


पूर्व आवास मंत्री ने कहा, "मेरा विचार है कि इतिहास में वापस जाने का कोई कारण नहीं है, क्योंकि इससे नए विवाद (समाज के बीच) बढ़ते हैं." 


इसे भी पढ़ें:


 श्मशान ले जाकर नहलाते थे ससुरालवाले, हड्डियों की राख मिला पानी पीने को किया मजबूर, हैरान कर देगी पीड़िता की आपबीती