Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार (15 अप्रैल) को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की. एबीपी माझा के मुताबिक, राज ठाकरे के घर डिनर में भी एकनाथ शिंदे शामिल हुए. दोनों नेताओं की मुलाकात के सियासी मायने भी खास हैं.

मुलाकात के क्या हैं सियासी मायने?

दरअसल, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों के सियासी गलियारे में इस बात की चर्चा होने लगी थी कि राज ठाकरे और एकनाथ शिंदे के बीच अनबन हो गई है. महाराष्ट्र की माहिम विधानसभा सीट से राज ठाकरे ने अपने बेटे अमित ठाकरे को मैदान में उतारा था. यहां से एकनाथ शिंदे ने सदा सरवणकर को टिकट दे दिया. ऐसी चर्चा भी हुई कि अमित ठाकरे के लिए शिंदे अपना उम्मीदवार वापस ले लेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. नतीजों में उद्धव गुट के महेश बलिराम सावंत  जीत गए. 

अपने तल्ख तेवर के लिए मशहूर राज ठाकरे को लेकर ऐसा कहा गया कि शिंदे गुट की तरफ से उम्मीदवार वापस नहीं लिए जाने से नाराज हो गए. लेकिन अब ताजा तस्वीर ने उन चर्चाओं को ठंडा कर दिया.

शिवसेना और MNS के बीच होगा गठबंधन?

विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और राज ठाकरे के बीच ये पहली मुलाकात थी. एबीपी माझा के मुताबिक, सूत्रों की मानें तो बीते कुछ दिनों से एकनाथ शिंदे की शिवसेना और राज ठाकरे के एमएनएस के बीच गठबंधन हो सकता है. बीएमसी चुनाव से पहले दोनों दलों के साथ आने की चर्चा जोरों पर है. ऐसे में इन दोनों नेताओं के बीच हुई मुलाकात का सियासी नतीजा क्या निकलता है, इस पर सभी की नजरें टिकी हैं. 

विधानसभा चुनाव में एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे गुट से ज्यादा सीटें जीतकर खुद की पार्टी को स्थापित कर दिया. अब चुनौती बीएमसी चुनाव में उद्धव गुट के मुकाबले की है. बीएमसी में उद्धव ठाकरे की पार्टी की पकड़ मजबूत है.