Maharashtra Lok Sabha Elections: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 'इंडिया' गठबंधन की रैली को लेकर जोरदार हमला बोला है. शिवाजी पार्क में INDIA गठबंधन की मेगा रैली को सीएम एकनाथ शिंदे ने शिवसेना के लिए काला दिन करार दिया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जिन लोगों ने कभी वीर सावरकर के खिलाफ बोला था, वो भी इस रैली का हिस्सा बनेंगे, जो बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है. 


एकनाथ शिंदे ने कहा, ''आज का दिन शिवसैनिकों के लिए काला दिन है, क्योंकि शिवाजी पार्क से बाला साहेब ठाकरे ने पूरे देश का मार्गदर्शन किया था. उसी पार्क में ये रैली हो रही है और जिन्होंने वीर सावरकर के खिलाफ बोला, उन पर आरोप लगाए, वो इसमें शामिल हो रहे हैं.''


एकनाथ शिंदे का INDIA गठबंधन पर हमला


महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आगे कहा कि शिवाजी पार्क में INDIA गठबंधन की रैली होना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि वो कैसे कहेंगे कि 'गर्व से कहो कि हम हिंदू हैं'. शिंदे ने कहा कि बाला साहेब ठाकरे की विचार धारा को पूरी तरह से इन्होंने खत्म कर दिया है. सत्ता के लिए बाला साहेब की विचारधारा को त्यागना ठीक नहीं है. उन्होंने दावा किया कि आने वाले चुनाव में लोग उन्हें जरूर सबक सिखाएंगे. 




'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के समापन पर रैली


कांग्रेस की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' का रविवार (17 मार्च) को 63 दिन बाद मुंबई में समापन है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी मुंबई में मणि भवन से लेकर अगस्त क्रांति मैदान तक न्याय संकल्प पदयात्रा निकाली. न्याय यात्रा के समापन को लेकर शिवाजी पार्क में एक मेगा रैली आयोजित की गई है. इस रैली में राहुल गांधी के अलावा तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन भी हिस्सा लेंगे. इसके अलावा शिवसेना (यूबीटी), शरद पवार गुट की एनसीपी समेत I.N.D.I.A अलायंस में शामिल कई और पार्टियों के नेता शामिल होंगे.


ये भी पढ़ें:


Watch: पुणे की होटल में खाना खा रहे युवक को बदमाशों ने गोलियों से भूना, CCTV में वारदात कैद