Eknath Shinde Meets Pahalgam Terror Attack Victims: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. दहशतगर्द आतंकियों ने इंसानियत को तार-तार करते हुए कई पर्यटकों पर गोली चलाई, जिसमें 26 लोग मारे गए जबकि कई अस्पताल में भर्ती हैं. दहशत भरे माहौल के बीच महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार ने अपने खर्च पर कश्मीर में फंसे महाराष्ट्र के लोगों को वापस लाने का फैसला किया. 

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे श्रीनगर पहुंचे. यहां उन्होंने पर्यटकों से मुलाकात की और उन्हें भरोसा दिलाया कि यात्रियों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है. इसी कड़ी में आज महाराष्ट्र के 182 लोगों को सही सलामत घर वापस पहुंचाया जाएगा.

श्रीनगर में महाराष्ट्र के लोगों से मिलने के लिए डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे भी पहुंचे. उन्होंने लोगों से मुलाकात की और उनका हाल जाना. कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एक्स पर पोस्ट किया, "मैंने हमारे कई फंसे हुए पर्यटकों से मुलाकात की- थके हुए, चिंतित, लेकिन दृढ़ निश्चयी. यह देखकर खुशी हुई कि उनका मनोबल बस यह जानकर बढ़ा कि उनकी सरकार उनके साथ ग्राउंड पर खड़ी है."

'केवल उप मुख्यमंत्री नहीं, महाराष्ट्रीयन के रूप में आया हूं'एकनाथ शिंदे ने आगे लिखा, "यहां मैं केवल उप मुख्यमंत्री के रूप में नहीं, बल्कि एक साथी महाराष्ट्रीयन के रूप में आया हूं. इन लोगों के साथ खड़ा होने, उन्हें आश्वस्त करने और व्यक्तिगत रूप से उनकी सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित करने के लिए आया हूं."

श्रीकांत शिंदे के काम की तारीफइस दौरान एकनाथ शिंदे ने श्रीकांत शिंदे की तारीफ भी की. उन्होंने कहा, "इस महत्वपूर्ण समय में डॉ. श्रीकांत शिंदे की टीम द्वारा किए गए उत्कृष्ट काम पर भी गर्व हो रहा है. लॉजिस्टिक से समन्वय करना, इमोशनल सपोर्ट देना, यह सुनिश्चित करना कि हर व्यक्ति की देखभाल की जाए. हम सभी को सम्मान के साथ घर वापस लाएंगे. हमारी सरकार की पूरी ताकत के साथ भारतीयों के साथ है."