Supriya Sule on Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए बड़े आतंकी हमले से पूरे देश में आक्रोश है. 26 निर्दोष लोगों की जान लेने वाले आतंकियों की तलाश में इंडियन आर्मी और सुरक्षा एजेंसियां जुटी हुई हैं. इस बीच महाराष्ट्र के पुणे में शरद पवार गुट के नेताओं ने जान गंवाने वाले देशवासियों को श्रद्धांजलि दी. इसके लिए एक मिनट का मौन रखा गया. अब बारामती से एनसीपी-एसपी सांसद सुप्रिया सुले की भी आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया आई है. 

Continues below advertisement

शरद पवार की बेटी और बारामती सांसद सुप्रिया सुले ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, "इतना बड़ा दुख का पहाड़ जो सबपर गिरा है, अब उनको तो वापस नहीं ला सकते लेकिन श्रद्धांजलि अर्पण करने के लिए यहां इकट्ठा हुए हैं. हम सबकी केंद्र सरकार से विनती है, आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति से काम किया जाना चाहिए. हर भारतीय की सुरक्षा सरकार की और सबकी जिम्मेदारी है."

सुप्रिया सुले की प्रधानमंत्री से विनतीयह पूछे जाने पर कि अभी तक आतंकी पकड़े नहीं गए हैं, इसपर विपक्ष क्या कहना चाहेगा? सुप्रिया सुले ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका रिव्यू खुद ले रहे हैं. हमारी विनती है कि रिव्यू होने के बाद 3-4 दिन भले ही लग जाएं, लेकिन एक ऑल पार्टी मीटिंग बुलाएं और सबको ब्रीफ करें. इसपर सबसे चर्चा हो, क्योंकि यह हमला भारत पर हुआ है. हम सब भारतीय हैं और साथ में रहेंगे. अगर भारत के खिलाफ कोई ऐसी हरकत करने की हिम्मत करेगा तो हम देश के लिए, इसकी सुरक्षा के लिए लड़ेंगे.

Continues below advertisement

'उमर अब्दुल्ला बहुत दुख में हैं'सुप्रिया सुले ने आगे जानकारी दी उनकी उमर अब्दुल्ला से बात हुई थी. शरद पवार गुट की सांसद ने कहा, "वह बड़े दुख में हैं. उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री हैं, लेकिन वहां की पुलिस और आर्मी उपराज्यपाल को और दिल्ली को रिपोर्ट करती है. इसलिए सीएम को अब तक सुरक्षा मामले में कोई अधिकार नहीं है. फिलहाल, स्टेटहुड की मांग हो रही है. देखिए आगे क्या होता है."