Maharashtra Lok Sabha Chunav 2024: महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले का एक विवादित बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि 20 मई को लोकसभा चुनाव की वोटिंग होने के बाद मुंबई के लोग कांग्रेसी नेताओं को 26/11 के आंतकी हमले के आरोपी अजमल कसाब के परिवार की रक्षा के लिए पाकिस्तान भेंजेगे. चंद्रशेखर बावनकुले ने उपनगरीय घाटकोपर में होर्डिंग हादसे को लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की आलोचना करने पर कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार पर पलटवार किया है.


चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा, "कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने अजमल कसाब का पक्ष लिया है, इसलिए उन्हें मुंबई में चुनाव प्रचार करने का कोई हक नहीं है." मीडिया से बातचीत के दौरान चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि वास्तव में चुनाव के बाद मुंबई के लोग कसाब के परिवार की सुरक्षा के लिए कांग्रेसी नेताओं को पाकिस्तान भेजेंगे.


दरअसल, राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने 26/11 मामले में मुंबई उत्तर मध्य लोकसभा सीट से सांसद उज्ज्वल निकम पर यह जानकारी छुपाने का आरोप लगाया कि महाराष्ट्र के पूर्व एटीएस हेमंत करकरे की मौत आतंकी अजमल कसाब की बंदूक से निकली गोली से नहीं बल्कि आरएसएस के वफादार पुलिसकर्मी की गोली से हुई थी.


सभी सीटों पर जीत का दावा
वहीं चंद्रशेखर बावनकुले ने सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के सभी सीटों पर जीत हासिल करने का भरोसा जताया. मुंबई में छह संसदीय क्षेत्र, जहां राष्ट्रीय पार्टी और उसकी सहयोगी पार्टी शिव सेना प्रत्येक तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है. हम मुंबई में इस चुनाव में 51 प्रतिशत से अधिक वोट जीतना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (बुधवार) रोड शो के लिए मुंबई आ रहे हैं और हम सभी उत्साहित हैं.


वहीं घाटकोपर की होर्डिंग दुर्घटना के बाद पीएम मोदी के रोड शो को लेकर कांग्रेस की लोकसभा उम्मीदवार वर्षा गायकवाड़ ने आपत्ति जताई थी. जिसपर चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि रोड शो की योजना बहुत पहले बनाई गई थी. बीजेपी के नेता दुर्घटना के प्रति संवेदनशील है. पीएम मोदी लोगों का समर्थन और वोट मांगने के लिए यहां आ रहे है. बता दें कि मुंबई की आधा दर्जन लोकसभा सीटें राज्य की उन 13 सीटों में से हैं, जहां 20 मई को पांचवें और महाराष्ट्र में आखिरी चरण का मतदान होगा.


यह भी पढ़ें: सलमान खान के घर फायरिंग मामला, लॉरेंस बिश्नोई के करीबी रोहित गोदारा को क्राइम ब्रांच ने बनाया आरोपी