ED Summons Sanjay Raut: महाराष्ट्र सिसासी संकट के बीच में एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) ने शिवसेना के वरिष्ठ नेता और राज्य सभा सांसद संजय राउत को समन भेजा है. एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने संजय राउत को कल यानी मंगलवार को पेश होने को कहा है. पात्रा चॉल मामले में समन भेजा गया है. राउत को जमीन मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
संजय राउत को ED का समन भेजा जाना महाराष्ट्र सरकार और शिवसेना के लिए एक और संकट पौदा कर सकता है.
ED से वक्त मागेंगे राउतवहीं संजय राउत ने जानकारी दी है की ED की नोटिस उन्होंने अभी तक नहीं मिली है. कल उनका पूर्व नियोजित प्रोग्राम है इस लिए वे शायद कल ED दफ़्तर नहीं जाएंगे. जबकि संजय राउत ED से वक्त मांगेंगे.