Maharashtra News: ईडी ने मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साले से जुड़े पुष्पक ग्रुप पर बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने पुष्पक समूह की समूह कंपनियों में से एक, मेसर्स पुष्पक बुलियन के मामले में 6.45 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया. कुर्की में नीलांबरी परियोजना, ठाणे में श्री साईंबाबा गृहिणीर्मि प्राइवेट लिमिटेड से संबंधित 11 आवासीय फ्लैट शामिल हैं.

ईडी ने कहा कि फिलहाल इस मामले में जांच जारी है. यहां आपको बता दें कि श्री साईबाबा गृहिणीर्मति प्राइवेट लिमिटेड का स्वामित्व और नियंत्रण महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के साले श्रीधर माधव पाटनकर के पास है.

संजय राउत

ईडी की कार्रवाई पर संजय राउत की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. उन्होंने कहा, ''श्रीधर माधव पाटनकर हमारे परिवार के सदस्य हैं, उनका रिश्ता महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे तक सीमित नहीं है. ईडी उन राज्यों में जबरदस्त कार्रवाई कर रहा है जहां बीजेपी सत्ता में नहीं है.'' उन्होंने कहा, ''लगता है ईडी ने गुजरात जैसे दूसरे बड़े राज्यों में अपना दफ्तर बंद कर दिया है. महाराष्ट्र में सब कुछ हो रहा है. ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को भी परेशान किया जा रहा है. लेकिन न बंगाल झुकेगा, न महाराष्ट्र टूटेगा''.

राउत ने कहा, ''ठाकरे परिवार के बारे में महाराष्ट्र की जनता अच्छी तरह जानती है. यह तानाशाही की खतरनाक शुरुआत है. 4 राज्यों में जीतना आपको देश का शासक नहीं बना देता. हम जेल जाने के लिए तैयार हैं लेकिन हम इस देश के लोकतंत्र के लिए आजादी के लिए लड़ने के लिए भी तैयार हैं.''

यह भी पढ़ें

Maharashtra News: BJP विधायक की मांग- स्कूली पाठ्यक्रम में भगवद् गीता का अध्याय शामिल हो

Angadia extortion case: आंगड़ियों से पैसे वसूलने के आरोपी DCP सौरभ त्रिपाठी को सरकार ने किया सस्पेंड, जारी किया ये आदेश

Mumbai Corona Update: 2020 के बाद पहली बार एक भी मरीज नहीं हुआ हॉस्पिटल में भर्ती, जानें क्या है ताजा आंकड़ा