Shiv Sena Dussehra Rally Highlights: उद्धव के आरोपों का शिंदे ने दिया जवाब, बोले- 'असली शिवसैनिक कौन सबको मिल गया जवाब'

Dussehra Melawa Shivaji Park Highlights: शिवाजी पार्क में दशहरा रैली में उद्धव ठाकरे ने सीएम एकनाथ शिंदे पर जमकर निशाना साधा. वहीं शिंदे ने भी पलटवार करते हुए खुद को बालासाहेब ठाकरे का वारिस बताया.

ABP Live Last Updated: 05 Oct 2022 09:50 PM

बैकग्राउंड

Dussehra Melawa Shivaji Park Highlights: महाराष्ट्र में शिवसेना के इतिहास में संभवतः ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब पार्टी के दो गुट खुद को असली बताने का दावा...More

उद्धव ठाकरे के आरोपों का मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने किया पलटवार

उद्धव ठाकरे के आरोपों का मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पलटवार करते हुए कहा कि यह आपकी (उद्धव ठाकरे) प्राइवेट लिमिटेड कंपनी नहीं है. शिवसेना उन शिवसैनिकों की है जिन्होंने इसके लिए अपना पसीना बहाया है. आप जैसे लोगों के लिए नहीं जिन्होंने पार्टनरशिप की और उसे बेच दिया.