Dussehra 2024 Rally Live: असली शिवसेना कौन? दशहरा रैली में उद्धव-शिंदे गुट ने ठोका दावा, क्या कुछ कहा?

Dussehra 2024 Rally Live: बालासाहेब ठाकरे की परंपरा को निभाते हुए शिवसेना इस दशहरा रैली का आयोजन करती आई है. शिवसेना के विभाजन के बाद ये रैली एकनाथ शिंदे गुट और उद्धव गुट दोनों की तरफ से की जाती है.

एबीपी स्टेट डेस्क Last Updated: 12 Oct 2024 09:18 PM

बैकग्राउंड

Dussehra 2024 Rally Live: बुराई पर अच्छाई की जीत का त्योहार दशहरा धूमधाम से मनाया जा रहा है. मुंबई के आजाद मैदान में एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना की तरफ...More

Dussehra 2024 Rally Live: बालासाहेब का नाम हमारे साथ, हम असली शिवसेना- उद्धव ठाकरे

दशहरा रैली के दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा, बालासाहेब ठाकरे का नाम मेरे साथ है. असली शिवसेना हम ही हैं. पूर्व मुख्यमंत्री ठाकरे ने आगे कहा, "मैं आपकी पूजा करने आया हूं क्योंकि आप ही मेरे शस्त्र हैं, मेरे सामने केंद्र की ताकत अब्दाली जैसे, लोग हैं. मेरे पास शेर के नाखून है, अगर आप नहीं होते तो मैं आज यहां खड़ा नहीं होता."