Disha Salian SIT Case: मुंबई पुलिस के एक विशेष जांच दल (एसआईटी) ने दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की कथित आत्महत्या की जांच शुरू कर दी है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (उत्तर) राजीव जैन एसआईटी का नेतृत्व कर रहे हैं. अधिकारी ने कहा कि मालवणी थाने के वरिष्ठ निरीक्षक चिमाजी अधव और उनकी टीम जांच कर रही है, जिसकी निगरानी पुलिस उपायुक्त अजय कुमार बंसल कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि मामले से जुड़े लोगों से पूछताछ की जा रही है.


क्या है दिशा सालियान केस?
अब तक की जांच के अनुसार, बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के बांद्रा स्थित फ्लैट में फांसी का फंदा लगाए जाने से एक हफ्ते पहले मलाड में एक इमारत की 14 वीं मंजिल से गिरने के बाद सलियन की मौत हो गई थी. इसने एक बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया था. सालियान (28) को आठ जून, 2020 को मृत पाया गया था. इसके कुछ दिन बाद राजपूत (34) मुंबई के उपनगरीय बांद्रा में अपने फ्लैट में फंदे से लटके हुए पाए गए थे.


इमारत से कूदकर की थी आत्महत्या
पुलिस के अनुसार, सालियान ने उपनगरीय मलाड में एक ऊंची इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली थी. उसके पिता सतीश सालियान ने पुलिस को पत्र लिखकर कहा था कि उन्हें बेटी की मौत के मामले में किसी भी तरह की गड़बड़ी का संदेह नहीं है. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पिछले साल राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में घोषणा की थी कि मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया जाएगा.


उद्धव गुट का क्या कहना है?
संजय राउत, अरविंद सावंत, अनिल परब और भास्कर जाधव जैसे अन्य शिवसेना (यूबीटी) नेताओं ने भी विपक्ष को निशाना बनाने और उन्हें कुचलने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए राज्य सरकार पर हमला किया है, लेकिन कहा कि वे सफल नहीं होंगे क्योंकि मुंबई पुलिस पहले ही जांच कर चुकी है.


ये भी पढ़ें: Maharashtra: बड़े अधिकारी के बेटे की करतूत, प्रेमिका को कार से कुचलने की कोशिश, घायल अवस्था में सड़क पर छोड़ा