मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के बीजेपी की तारीफ वाले बयान से देशभर में सियासत गरमा गई है. वहीं अब उनके बयान पर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता नितेश राणे की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी को भी संघ की शाखा में आकर अनुभव करना चाहिए. 

Continues below advertisement

इसके अलावा नितेश राणे ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बीजेपी आरएसएस वाले बयान को लेकर कहा, "देर आए दुरुस्त आए. दिग्विजय सिंह जैसे लोगों को आज आरएसएस जैसे संगठन की ताकत समझ आ रही है तो अच्छी बात है."

 

Continues below advertisement

उन्होंने आगे कहा, "राहुल गांधी को भी संघ की शाखा में आकर अनुभव लेना चाहिए कि आरएसएस जैसे संगठन जिसके लिए देश पहला होता है और वो अगर राष्ट्र निर्माण का काम अगर कर रहे होंगे तो उसमें दिग्विजय सिंह ही क्यों राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी आकर बैठेंगी तो उनका भला ही होगा और राष्ट्र विरोधी ताकतों को खत्म करने में बड़ी मदद मिलेगी."

सच्चाई सामने आ गई- राम कदम

वहीं नितेश राणे के अलावा मुंबई में बीजेपी नेता राम कदम ने दिग्विजय सिंह के बयान पर कहा कि जानबूझकर या अनजाने में, सच्चाई सामने आ गई है. शशि थरूर भी प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ कर रहे हैं, दूसरे कई सीनियर कांग्रेस नेताओं ने धीरे-धीरे राहुल गांधी से दूरी बना ली और प्रधानमंत्री के साथ काम करना पसंद किया.

उन्होंने आगे कहा कि अब पूर्व मुख्यमंत्री और सीनियर कांग्रेस नेता भी, चाहे उनके पद से यह दिखे या नहीं, अपने दिल की सच्ची बात कह रहे हैं. बाद में कांग्रेस पार्टी के दबाव में उन्होंने जो सार्वजनिक रूप से कहा, वह सिर्फ कांग्रेस नेताओं को खुश करने के लिए था. सच्चाई कभी छिप नहीं सकती. असली सच्चाई उनके शब्दों में नहीं, बल्कि उनके पोस्ट में सामने आई है.