महाराष्ट्र के धुले में पिछले 48 घंटों में नगर निकाय चुनाव को लेकर हिंसा की कई घटनाएं देखने को मिलीं. दो गुटों के बीच झड़प के दौरान एक ईवीएम को नुकसान पहुंचाया गया, जबकि एक अन्य घटना में भीड़ ने शिवसेना के नेता के घर पर हमला किया. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि बुधवार (14 जनवरी) की शाम को देवपुर की कृषि कॉलोनी में शिवसेना के धुले जिला प्रमुख मनोज मोरे के घर पर उम्मीदवारी वापस लेने के मुद्दे पर 20 लोगों की भीड़ ने हमला किया.

Continues below advertisement

उम्मीदवारी वापस लेने को विवाद

अधिकारी ने बताया कि कथित तौर पर उम्मीदवारी वापस लेने को लेकर उनके और बीजेपी के विलास शिंदे के बीच हुए विवाद के कारण एक समूह ने मोरे के घर में जबरन घुसकर पथराव किया और वाहनों को नुकसान पहुंचाया. अधिकारी ने बताया कि मोरे और शिंदे दोनों के समर्थकों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत दंगा करने और गैरकानूनी जमावड़े के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरुवार (15 जनवरी) की सुबह धुले के वार्ड नंबर 18 स्थित एक स्कूल में दो समूहों के बीच झड़प हुई. 

ईवीएम को पहुंचाया गया नुकसान- अधिकारी

इसके बाद कुछ लोग मतदान केंद्र में घुस गए और एक इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को क्षतिग्रस्त कर दिया. अधिकारी ने बताया कि इस घटना के कारण मतदान प्रक्रिया एक घंटे से अधिक समय तक बाधित रही.

Continues below advertisement

अधिकारी ने जानकारी दी, “नई ईवीएम लगाए जाने के बाद मतदान प्रक्रिया दोबारा शुरू की गई. मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है. कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.” हालातों पर प्रशासन द्वारा काबू पा लिया गया. महाराष्ट्र की 29 नगर निगमों के लिए 15 जनवरी को मतदान हुए. छोटी-मोटी घटनाओं के बीच महानगरपालिकाओं में मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई. शुक्रवार (16 जनवरी) को निकाय चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे.