Devendra Fadnavis Wishes Raj Thackeray: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के चीफ राज ठाकरे को जन्मदिन की बधाइयां दी हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मनसे प्रमुख की तस्वीर पोस्ट करते हुए सीएम देवेंद्र फडणवीस ने लिखा, "महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे को जन्मदिन की शुभकामनाएं!"
सीएम देवेंद्र फडणवीस इस स्पेशल पोस्ट से दो दिन पहले ही उन्होंने राज ठाकरे से मुलाकात की थी और करीब डेढ़ घंटे तक बंद कमरे में बातचीत की थी. इसके बाद सवाल खड़े होने लगे थे कि क्या निकाय चुनाव से पहले बीजेपी राज ठाकरे को अपने पाले में करने की कोशिश कर रही है? क्या राज ठाकरे अपने भाई उद्धव ठाकरे को निराश कर बीजेपी के साथ गठबंधन का प्लान बना रहे हैं? हालांकि, अभी कुछ फाइनल नहीं हुआ है, लेकिन राजीनिक गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म है.
राज ठाकरे ने मनसे कार्यकर्ताओं से कही थी यह बातअपने जन्मदिन से पहले ही मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को बता दिया था कि वह 14 जून को उनसे मुलाकात नहीं कर पाएंगे, क्योंके मुंबई से बाहर रहेंगे. राज ठाकरे ने मनसे कार्यकर्ताओं से अपील की थी कि इसका कोई और अर्थ न निकालें. अगर किसी के मन में यह सवाल उठ रहा है कि राज ठाकरे अपना जन्मदिन पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ क्यों नहीं मना रहे हैं, तो इसका जवाब बस इतना है कि वह अपने परिवार के साथ बाहर गए हैं.
दरअसल, कई साल से राज ठाकरे के जन्मदिन पर महाराष्ट्रभर से मनसे कार्यकर्ता इकट्ठा होते हैं और पार्टी चीफ से भेंट करते हैं. हालांकि, इस साल ऐसा नहीं हो पाया. इसको लेकर राज ठाकरे ने सभी से वादा किया था कि वह मुंबई लौटकर सबसे मुलाकात करेंगे.
इसी के साथ राज ठाकरे ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा था, "'मेरे जन्मदिन के अवसर पर यदि आप अपने क्षेत्र में कोई लोककल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित करते हैं, तो मैं यही मानूंगा कि आपने मेरा जन्मदिन सच्चे अर्थों में मनाया है."