Maharashtra News: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अमेरिकी बेस्ड बिजनेस कंपनी मॉर्गन स्टेनली के साथ बातचीत करते हुए राज्य के विकास को लेकर पूरा खाका रखा. उन्होंने प्रदेश की परिवर्तनकारी विकास यात्रा को लेकर विस्तार से अपनी बात रखी. सीएम ने बताया कि वो विकसित महाराष्ट्र का प्लान तैयार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत 5 USD ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है, और इसी के तहत महाराष्ट्र को 2030 तक 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने का रोडमैप तैयार कर लिया गया है.
मॉर्गन स्टेनली के साथ बातचीत में सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ''हमने महाराष्ट्र को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए रोड मैप बनाया है. मुझे लगता है कि पिछले साल हमने आधा ट्रिलियन का आंकड़ा पार कर लिया है. सभी भारतीय राज्यों में हम 2030 तक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को प्राप्त करने के सबसे करीब हैं. इसके लिए हमने टाटा संस के चेयरमैन की अध्यक्षता में एक आर्थिक सलाहकार परिषद बनाई है.
विकसित महाराष्ट्र का रोडमैप तैयार- फडणवीस
उन्होंने आगे कहा, ''आर्थिक सलाहकार परिषद में विभिन्न क्षेत्रों के 20 सीईओ शामिल थे और इसने लगभग 9 महीने तक काम किया. इसने वास्तव में महाराष्ट्र को पहली ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए एक रोड मैप तैयार किया है. इसने हमें निवेश की रणनीति, फोकस क्षेत्र और हमारे विकास को कैसे गति दी जाए, यह बताया है. इस रिपोर्ट के बाद हमने नीति आयोग के राज्य अवतार 'मित्रा' को आर्थिक विकास योजना के कार्यान्वयन पर नज़र रखने के लिए नियुक्त किया है.''
'योजनाओं को लागू करने के लिए लक्ष्य निर्धारित किए'
CM फडणवीस ने कहा, ''हमने पहले ही योजना को लागू करना शुरू कर दिया है, जो बुनियादी ढांचे, नए उद्योग, इंफ्रास्ट्रक्चर के फाइनेंसिंग के लिए रणनीतियां और कई अन्य चीज़ों पर ध्यान फोकस करती है. इसमें सामाजिक क्षेत्र, कृषि में निवेश कैसे करें, कृषि में वैल्यू एडिशन कैसे करें, आदि शामिल हैं. इसलिए पूरी योजना बनाई जा रही है. हमने इन योजनाओं को लागू करने के लिए लक्ष्य निर्धारित किए हैं.
''विकसित भारत 2047' के लक्ष्य को हासिल करने के लिए तैयार'
मुख्यमंत्री ने कहा कि 'विकसित भारत 2047' के लक्ष्य को हासिल करने के लिए केंद्र और सभी राज्यों के साथ मिलकर महाराष्ट्र विकास के विजन को साकार करने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा, ''जैसा कि आप 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्थाओं के बारे में बात करते हैं, हम भी विकसित महाराष्ट्र की एक योजना बना रहे हैं, क्योंकि प्रधान मंत्री ने 2047 तक विकसित भारत की योजना बनाई है. हम अपने दृष्टिकोण को पीएम मोदी के साथ रखना चाहते है और इसलिए हम इसके आसपास काम कर रहे हैं.
उन्होंने ये भी दावा किया कि महाराष्ट्र सर्विस इकॉनमी बन गया है और सर्विस सेक्टर का हिस्सा काफी बढ़ गया है. मुंबई फिनटेक राजधानी बन गई है. सभी प्रकार की सेवाओं में महाराष्ट्र अग्रणी है. हालांकि सर्विस मैन्युफैक्चरिंग का विकल्प नहीं है. हमारा ध्यान अभी भी मैन्युफैक्चरिंग पर है.
IIAS में भारत के नेतृत्व के लिए PM मोदी की तारीफ
इसके साथ ही सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इंटरनेशनल एडमिनिस्ट्रेशन में भारत के नेतृत्व के लिए पीएम मोदी की तारीफ की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व की बदौलत, भारत ने 2025-28 के लिए IIAS प्रेसीडेंसी जीतकर एक गौरवपूर्ण मील का पत्थर हासिल किया है, जिसमें ब्रुसेल्स में ऑस्ट्रिया के 54 के मुकाबले 87 वोट मिले हैं.
उन्होंने आगे लिखा, ''IIAS की आम सभा को इस कार्यकाल के लिए अपने अध्यक्ष के रूप में प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग के सचिव श्रीनिवास वोरुगंती को चुनने के लिए बधाई. यह वैश्विक मान्यता कुशल, नागरिक-केंद्रित शासन के प्रति भारत की अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है. भारत की अध्यक्षता में, हम डिजिटल सशक्तिकरण और समावेशी सुधारों के एजेंडे को आगे बढ़ाएंगे. महाराष्ट्र वैश्विक मंच पर भारत की प्रगति के साथ मजबूती से खड़ा है.''