Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में ईवीएम के मसले को लेकर घमासान जारी है. विरोधी पार्टी के नेता लगातार इसे लेकर सवाल उठा रहे हैं. इस बीच विपक्ष के आरोप पर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शरद पवार से कहा कि जल्द हार स्वीकार करेंगे तो इससे बाहर निकलने में आसानी रहेगी. उन्होंने कहा कि अपेक्षा है कि आप कम से कम सहकर्मियों से आम मंथन की सलाह देंगे.

सीएम फडणवीस ने एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार से कहा, ''आप वरिष्ठ नेता हैं, कम से कम आपको देश की जनता को गुमराह नहीं करना चाहिए. अधिक वोट वाली सीटें कम क्यों? आइये देखते हैं 2024 लोकसभा में क्या हुआ, बीजेपी को 1,49,13,914 वोट और 9 सीटें मिलीं, लेकिन कांग्रेस को 96,41,856 वोट और 13 सीटें मिलीं.''

सीएम फडणवीस ने शरद पवार से और क्या कहा?

उन्होंने आगे लिखा, ''शिवसेना को 73,77,674 वोट और 7 सीटें मिलीं, जबकि एनसीपी-शरद पवार समूह को 58,51,166 वोट और 8 सीटें मिलीं. 2019 लोकसभा का उदाहरण बहुत स्पष्ट है. कांग्रेस को 87,92,237 वोट मिले और 1 सीट मिली, जबकि तत्कालीन एनसीपी को 83,87,363 वोट मिले और 4 सीटें मिलीं. अगर आप हार स्वीकार कर लेंगे तो आप इससे जल्दी बाहर निकल जायेंगे! उम्मीद है कि आप कम से कम अपने सहकर्मियों को आत्मनिरीक्षण करने की सलाह देंगे.''

MVA के नेताओं ने नहीं ली विधायक के तौर पर शपथ

महाराष्ट्र में विपक्षी दलों के गठबंधन MVA के नेताओं ने राज्य के चुनावों में ईवीएम के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए विधानसभा के तीन दिवसीय विशेष सत्र के पहले दिन शनिवार (7 दिसंबर) को विधायक के तौर पर शपथ नहीं लेने का निर्णय किया. कांग्रेस, शिवसेना (UBT) और शरद पवार गुट एनसीपी (एसपी) के सदस्यों ने शपथ नहीं लिया.

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन को 288 में से 230 सीटों पर शानदार जीत मिली है. जबकि महाविकास अघाड़ी को महज 46 सीटों पर जीत मिली. 5 दिसंबर को महायुति सरकार के गठन के बाद देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री बने हैं वहीं, एकनाथ शिंदे और अजित पवार को डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी मिली है.

ये भी पढ़ें:

'चुनावों में मुसलमानों ने...', उद्धव गुट के नेता के बयान पर AIMIM के वारिस पठान का MVA पर तंज