Maharashtra News: भारत में अब बिजनेस जेट बनेंगे. इसके लिए देश के जाने माने उद्योगपति अनिल अंबानी की रिलायंस एरोस्ट्रक्चर कंपनी ने फ्रांस की दसॉल्ट एविएशन कंपनी से करार किया है. इस पर महाराष्ट्र मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से कहा गया कि ये भारत के एयरोस्पेस भविष्य के लिए एक गौरवपूर्ण मील का पत्थर है.
मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से कहा गया, "नागपुर और महाराष्ट्र के लिए बड़ी खबर. फाल्कन 2000 बिजनेस जेट अब ‘मेड इन नागपुर’ होंगे. दसॉल्ट एविएशन पहली बार फ्रांस के बाहर भारतीय और वैश्विक बाजारों के लिए फाल्कन 2000 जेट का निर्माण करेगा.''
2028 तक जेट की पहली डिलीवरी होगी
महाराष्ट्र सीएमओ की ओर से आगे कहा गया, ''यह ऐतिहासिक निर्माण के लिए दसॉल्ट एविएशन और रिलायंस एयरोस्ट्रक्चर भागीदार हैं. कॉर्पोरेट और सैन्य उपयोग के लिए 2028 तक पहली डिलीवरी होगी. महाराष्ट्र वैश्विक स्तर पर अगली पीढ़ी के बिजनेस जेट की डिलीवरी करने में अमेरिका, फ्रांस, कनाडा और ब्राजील के साथ शामिल हो गया है."
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में उछाल
बहरहाल दुनिया का सबसे बड़ा हथियार आयातक भारत घरेलू उत्पादन को बढ़ाने की कोशिश कर रहा है. वैश्विक कंपनियों को भारत में उत्पादन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. ऐसा या तो अपने दम पर या घरेलू भागीदारों के साथ मिलकर किया जा रहा है. केंद्र सरकार का लक्ष्य रक्षा निर्यात को बढ़ावा देना भी है, जो मार्च के अंत में वित्तीय वर्ष में 12% बढ़कर 2.76 बिलियन डॉलर हो गया. उधर, इस खबर के बाद दोपहर के कारोबार में रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में 5% की उछाल आई, जबकि दसॉल्ट के शेयर काफी हद तक स्थिर रहे हैं.