Maharashtra News: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बुधवार (18 जून) को पुणे में एक खास उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने यहां चिखली में संत तुकाराम महाराज संतपीठ के ऑडिटोरियम और आर्ट गैलरी का उद्घाटन किया. इस मौके पर कई सांसद और विधायक समेत साहित्य से जुड़े लोग भी शामिल हुए.
ऑडिटोरियम और आर्ट गैलरी के उद्धाटन कार्यक्रम के अवसर पर सीएम देवेंद्र फडणवीस के अलावा सांसद श्रीरंग बारणे, विधायक महेश लांडगे, विधायक अमित गोरखे और वरिष्ठ साहित्यकार प्रो. सदानंद मोरे समेत कई अन्य लोगों की मौजूदगी रही.
CM फडणवीस के सामने संगीत कार्यक्रम की प्रस्तुति
इस मौके पर संतपीठ के छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सामने संगीत कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी. संतपीठ के छात्रों ने पखावज और तबला वादन का प्रदर्शन किया और शानदार प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया.
सीएम फडणवीस ने किताब का किया विमोचन
संत पीठ से मूल्य शिक्षा देने वाली पुस्तकों का विमोचन भी किया गया. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को संत पीठ, चिखली में ऑडिटोरियम और आर्ट गैलरी के उद्घाटन कार्यक्रम में 'अक्षर संस्कार' सीरीज की अलग-अलग क्लास की इन किताबों का विमोचन किया. इसमें किंडरगार्टन से लेकर चौथी क्लास तक की अध्ययन पुस्तकें शामिल हैं.
वृक्षारोपण अभियान
इसके अलावा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को ही पिंपरी-चिंचवड़ शहर में वृक्षारोपण अभियान का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने पेड़ लगाकर लोगों को पर्यावरण सुरक्षा को लेकर संदेश दिया.